scriptजानिए, नेल्स और स्किन प्रोबल्म्स से कैसे पाएं छुटकारा | Monsoon care: Get rid of skin problems | Patrika News

जानिए, नेल्स और स्किन प्रोबल्म्स से कैसे पाएं छुटकारा

Published: Aug 23, 2015 02:26:00 pm

मानसून के दौरान नाखून में फंगस संक्रमण का खतरा
बहुत अधिक होता है। नाखून बदरंग, कांतिहीन और खुरदरे हो जाते हैं

nail biting

nail biting

मानसून में उमस बढ़ने से त्वचा का संक्रमण एक आम समस्या है। एक विशेषज्ञ का कहना है कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए निजी साफ-सफाई का ध्यान रखें और फंगस रोधी सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग करें। राजधानी दिल्ली के त्वचा रोग विशेषज्ञ नवीन तनेजा ने त्वचा के रोगों से बचने के कुछ उपाय बताए हैं-

घमौरियां
घमौरी में लाल रंग के दाने निकल आते हैं। यह पसीने की वजह से होती है, जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं।

उपचार : घमौरी में अगर खुजली करने से संक्रमण न हुआ हो, तो यह कुछ दिनों में ही छू हो जाती है। घमौरी को दूर रखने के लिए ढीले-ढाले सूती और सन के कपड़े पहनें। खुजली को शांत करने के लिए कैलेमाइन लोशन मददगार हो सकता है।

नाखून संक्रमण
मानसून के दौरान नाखून में फंगस संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। नाखून बदरंग, कांतिहीन और खुरदरे हो जाते हैं। बरसात में नाखून बढ़ाने नहीं चाहिए, क्योंकि बढ़े हुए नाखून गंदगी को न्योता देते हैं, जिससे कवकीय संक्रमण होता है।

उपचार : फंगस रोधी क्रीम या पाउडर का इस्तेमाल करें।



सोरायसिस (त्वचा रोग)
इस रोग में त्वचा पर लाल चकते पड़ने शुरू हो जाते हैं।

उपचार : बरसात में होने वाले रोगों के लिए ऎलोवेरा लाभकारी होता है। चने के आटे, गुलाब जल और दूध के मिश्रण से बना लेप जैसे घरेलू उपचार अपनाएं। बैक्टीरिया रोधी साबुन, पाउडर और फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

पैरों में दाद पड़ना
यह समस्या आमतौर पर गीले या तंग जूते पहनने से होती है।

उपचार :
मानसून में प्लास्टिक, चमड़े या अन्य सख्त सतह वाले जूते नहीं पहनने चाहिए। इनकी बजाय चप्पल या फ्लिप-फ्लॉप पहनें। साफ-सुथरी सूती जुराब पहनें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो