सौंदर्य

फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाइए आलू

चोट लगने के बाद कई बार त्वचा नीली पड़ जाती है, ऎसे में कच्चा आलू
पीसकर लगाने से फायदा होता है

Sep 04, 2015 / 01:04 pm

दिव्या सिंघल

face3

आलू घरों में बनाई जाने वाली सबसे कॉमन सब्जी है। आलू खाने में तो टेस्टी होता ही है, लेकिन खाने के अलावा भी इसके कई फायदें हैं। आइए जानते हैं आलू के फायदें-



1. चोट लगने पर आलू का प्रयोग करना चाहिए। चोट लगने के बाद कई बार त्वचा नीली पड़ जाती है। ऎसे में कच्चा आलू पीसकर लगाने से फायदा होता है।
2. त्वचा की एलर्जी या अन्य त्वचा संबंधी रोग होने पर आलू का प्रयोग करना चाहिए। कच्चे आलू का रस लगाने से भी त्वचा संबंधी रोगों में फायदा होता है।
3. झुर्रियों पर कच्चे आलू को पीसकर लगाने से लाभ होता है।



4. आलू को उबालकर या भूनकर खाने से इसके पौष्टिक तत्व आसानी से पच जाते हैं क्योंकि इसमें स्टार्च, पोटेशियम और विटामिन-ए और विटामिन- डी पर्याप्त मात्रा में होता है।
5. चेहरे की रंगत के लिए आलू बहुत फायदेमंद होता है। आलू पीसकर त्वचा पर लगाने से सौंदर्य में निखार आता है।
6. उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को आलू खाना चाहिए। इससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है।


Home / Health / Beauty / फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाइए आलू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.