scriptगुलाबजल से निखरता है चेहरा, जानिए कुछ और उपाय | Rose water brings glow to face, know more such remedies | Patrika News

गुलाबजल से निखरता है चेहरा, जानिए कुछ और उपाय

Published: Jun 24, 2015 10:25:00 am

गुलाबजल क्लिंजर का काम करता
है, इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से चमक आती है

glowing face

glowing face

चेहरे को निखारने के लिए आप कितना जतन करती हैं। बाजार से महंगी क्रीम और अन्य प्रोडेक्ट्स लाती हैं, लेकिन इन प्रोडेक्ट्स में केमिकल की मात्रा ज्यादा होने पर इसका स्किन पर बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं चेहरे को निखारने के कुछ नेचुरल उपाय-

पपीता
पपीते में मौजूद विटामिन-ए आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंद है। पपाइन एंजाइम त्वचा की सतह से मृत कोशिकाओं को हटाता है। इसके लिए पपीते के गूदे को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धोएं।

गुलाबजल
गुलाबजल क्लिंजर का काम करता है। दो टी स्पून गुलाबजल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएं व सुबह सामान्य पानी से धो लें।

खीरा
खीरे को पीस लें और इसके गूदे में आधा कप दही मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।

फल और सब्जियां
फल, सब्जियां, बादाम व अखरोट, विटामिन, मिनरल्स और ओमेगा-थ्री के बढिया स्रोत हैं जो त्वचा को जवां बनाए रखते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो