नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2021 03:39:06 pm
Tanya Paliwal
How to Grow Beard Naturally at Home: बाजार से बार-बार रसायन युक्त उत्पादों को खरीदने के बजाय इन घरेलू उपायों द्वारा प्राकृतिक तरीके से चमकदार और घनी दाढ़ी का सपना पूरा कर सकते हैं।
नई दिल्ली। How to Grow Beard Naturally at Home: एक समय था जब क्लीन शेव रखना ट्रेंड बन गया था। लेकिन आजकल लंबी और घनी दाढ़ी का क्रेज पुरुषों में बहुत बढ़ गया है। हर कोई अपनी दाढ़ी को खूबसूरत और घना दिखाने के लिए तरह-तरह के उत्पादों का इस्तेमाल कर रहा है। बाजार में भी ढेरों बीयर्ड ग्रोथ प्रोडक्ट की भरमार है। लेकिन इन रसायन युक्त उत्पादों से ना केवल हमारे चेहरे की चमक जाती है बल्कि इनका असर भी अस्थाई होता है। अगर आप भी उन पुरुषों में से एक हैं जिन्हें काली घनी दाढ़ी पसंद है तो घर पर ही बड़ी आसानी से इन उपायों द्वारा बीयर्ड ग्रोथ बढ़ा सकते हैं: