scriptBest Homemade Ubtan Face Mask: इस रूप चतुर्दशी इन होममेड उबटन से निखारें अपना चेहरा | Homemade Ubtan For Glowing Skin | Patrika News

Best Homemade Ubtan Face Mask: इस रूप चतुर्दशी इन होममेड उबटन से निखारें अपना चेहरा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2021 01:18:02 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Best Homemade Ubtan Face Mask: यह एक सबसे लोकप्रिय होममेड उबटन है। इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच मलाई और चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर उबटन बना लें।

ubtan.jpg

Best Homemade Ubtan Face Mask

नई दिल्ली। Best Homemade Ubtan Face Mask: रोशनी के त्योहार दिवाली से एक दिन पहले आने वाली छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी एवं रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। रूप चतुर्दशी के दिन शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करने तथा उबटन लगाने को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि, नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के दिन उबटन लगाकर नहाने से सौंदर्य तथा सौभाग्य प्राप्त होता है। साथ ही नरक की यातनाओं से मुक्ति मुक्ति भी मिलती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू उबटनों के बारे में जो आपकी त्वचा को निखारने के साथ ही सर्दियों में त्वचा की सुरक्षा भी करेंगे…

multani_mitti.jpg
besan_ubtan.jpg
यह भी पढ़ें:

badam_powder.jpg
rose_petals.jpg
masoor_daal.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो