scriptघर पर इन आसान टिप्स से करें चॉकलेट पेडीक्योर और पाएं खूबसूरत पैर | How to make chocolate pedicure | Patrika News

घर पर इन आसान टिप्स से करें चॉकलेट पेडीक्योर और पाएं खूबसूरत पैर

Published: Mar 25, 2021 12:52:31 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर तैयार करें चॉकलेट पेडीक्योर

chocolate pedicure

chocolate pedicure

नई दिल्ली। चेहरे और हाथों की देखभाल करने के साथ साथ हमें पैरों का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। जिसके लिए जरूरी होता है पेडीक्‍योर। लेकिन पैरों को साफ रखने के लिए हर महीने पार्लर जाकर काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। यदि आप चाहें को घर पर ही पेडीक्‍योर करके पैरों की त्‍वचा पर एक अलग सा ग्‍लो ला सकती हैं इसके लिए आज हम आपको होममेड चॉकलेट पेडिक्योर बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आप काफी कम समय में घर पर कम खर्च में चॉकलेट पेडिक्योर तैयार कर सकती है। जानिए इसे तैयार करने का तरीका..

किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

एक बड़ी पिघली हुई चॉकलेट, 1चम्‍मच चीनी, कप दूध, 2 चम्मच शहद, 1 टब गर्म पानी, फुट स्क्रब, नेल फाइलर, नेल स्क्रबर, नेल कटर, नेल पेंट, नेल पेंट रिमूवर, मॉइश्चराइजर और 1 तौलिया।

पेडीक्योर करने के तरीके:

चॉकलेट पेडीक्योर के फायदे
चॉकलेट पेडीक्योर करने से पैरों की त्वचा हाइड्रेट रहती है, मृत कोशिकाएं दूर होती है। हटाने और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है। जिससे पैरों की थकान भी दूर हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो