script

Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2021 12:59:11 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Makeup Products caring Tip: जानिए कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स को कहां करें स्टोर ताकि वे ज्यादा समय तक सुरक्षित रहे

Makeup Products caring Tip

Makeup Products caring Tip

नई दिल्ली। Makeup Products caring Tip: कई तरीकों के मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज़ तो हम अभी प्रतिदिन करते ही हैं। वहीं यदि मेकअप प्रोडक्ट की प्रॉपर केयर न करी जाए तो ये ख़राब होने लग जाते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिनको इस्तेमाल करने के साथ-साथ ये भी जानना जरूरी है कि इनको स्टोर कहां किया जाए ताकि ये खराब न हो। यदि इन्हें ज्यादा देर कहीं धूप या उमस वाली जगह में रख दिया जाए तो ये डैमेज हो सकते हैं। इसलिए गरम जगह में मेकअप प्रोडक्ट्स को नहीं रखना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं की कौन से मेकअप प्रोडक्ट को किस जगह स्टोर करना सुरक्षित हो सकता है।
Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज
ब्यूटी प्रोडक्ट को कर सकते हैं फ्रिज में स्टोर
ब्यूटी प्रोडक्ट को स्टोर करने में फ्रिज आपके काम आ सकता है। क्योंकि फ्रिज चीजों को हीट से बचा के रखने में मदद करता है। लेकिन इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत होती है कि कौन से प्रोडक्ट के फ्रिज में रखा जा सकता है।
जानिए कौन-कौन सी चीज़ों को न रखें फ्रिज में
नेल पेंट
नेल पेंट को यदि आप फ्रिज में रखते हैं तो ये खराब हो सकती है यानी सूख सकती है। इसलिए यदि आप भी नेल पॉलिश को फ़्रिज में स्टोर करके रखते हो तो ऐसे में ये सूख सकती है। इसलिए इन्हीं कहीं बाहर खुली अलमारी में ही रखें। ताकि ये सुरक्षित रहे और सूखने का डर भी न रहे।
Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज
लाइनर
लाइनर को भी यदि आप फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं तो इसके जल्दी सूखने का खतरा रहता है। इसलिए इसे फ्रिज में स्टोर करने से बचें। कोशिश करें कि इसे रूम टेम्परेचर में ही रखना चाहिए।
Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज
जानिए कौन सी चीज़ों को फ्रिज में कर सकते हैं स्टोर
लिपस्टिक
लिपस्टिक को फ्रिज में स्टोर करने से वे लंबे समय तक खराब नहीं होती है। लिपस्टिक को यदि किसी गर्म जगह में रखा जाए तो उसके पिघलने का डर बना रहता है इसलिए इसे सुरक्षित फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज
एलोवेरा जेल
यदि एलोवेरा जेल को रूम टेम्परेचर में रखा जाए तो ये खराब हो सकता है इसलिए इसे बचा के सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रख सकते हैं।

Makeup Products caring Tip: जानिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे करें स्टोर,कभी नहीं होंगें डैमेज

ट्रेंडिंग वीडियो