scriptइस आसान सी ट्रिक से नहीं उखड़ेगी नेल पॉलिश, जानिए कैसे | Nail Polish care tips in Hindi | Patrika News

इस आसान सी ट्रिक से नहीं उखड़ेगी नेल पॉलिश, जानिए कैसे

Published: Dec 08, 2017 03:14:51 pm

एक आसान सी ट्रिक से आप अपना मैनीक्योर बचा सकती हैं और नेल पॉलिश को उखडऩे से रोक सकती हैं।

Nail Polish care

Nail Polish care

यह हम सभी के साथ होता है। नेल पॉलिश लगाने में काफी समय खर्च करने के बाद या सलून में पैसे देने के बाद भी हमारा खूबसूरत मैनीक्योर उखड़ जाता है। पैसे और मेहनत को जाया देखकर गुस्सा आना स्वाभाविक है। ऐसे में एक आसान सी ट्रिक से आप अपना मैनीक्योर बचा सकती हैं और नेल पॉलिश को उखडऩे से रोक सकती हैं।

साफ नाखूनों से करें शुरुआत
अगर आप किसी प्रोफेशनल से नेल पॉलिश लगवाती हैं तो वे पहले आपके नाखून साफ करते हैं। यहां तक कि आपने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई होती है, तब भी वे नेल पॉलिश रिमूवर जरूर लगाते हैं। इसलिए नेल पॉलिश लगाने से पहले हमेशा अच्छे नेल पॉलिश रिमूवर से अपने नाखून साफ करें।

बेस कोट लगाएं
नाखून साफ करने के बाद अपने नाखूनों को बेस कोट की मदद से तैयार करें।

पतले कोट्स लगाएं
आपको जानकर अजीब लगेगा लेकिन पतले कोट्स देरी से उखड़ते हैं। इसलिए दो मोटे कोट्स की तुलना में तीन पतले कोट्स लगाएं। इससे दोनों कोट्स के बीच का सूखने का समय भी कम हो जाएगा और नेल पॉलिश लगाते समय बबल्स उठने की आशंका भी कम हो जाएगी। हां, नेल पॉलिश अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए।

टिप्स को पॉलिश करें
जब भी नेल पॉलिश लगाएं, टिप्स को पॉलिश करना न भूलें। इससे भी नेल पॉलिश उखडऩा कम हो जाएगा। अगर आप शिमर का इस्तेमाल कर रही हैं तो टिप्स पर कुछ स्पाकल्र्स जरूर छिडक़ें।

क्लीयर टॉपकोट लगाएं
टॉपकोट हमेशा आपके मैनीक्योर की लाइफ बढ़ाता है। आप बेस कोट को ही टॉपकोट की तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। नाखूनों के किनारों और उसके चारों ओर टॉपकोट को ब्रश करना न भूलें।

अच्छी तरह सूखने दें
नाखूनों को अच्छी तरह से सूखने में 45 मिनट का वक्त लगता है। इसके बाद आप चाबी लगा सकती हैं या शू लेस बांध सकती हैं। एक बार जब नेल पॉलिश अच्छी तरह से सूख जाए तो नाखूनों को ठंडे पानी में डुबोएं और लोशन लगाएं। इससे नेल पॉलिश चिकनी हो जाएगी।

खास टिप
यदि आप मैनीक्योर की उम्र बढ़ाना चाहती हैं तो हर दूसरे दिन टॉप कोट लगाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो