ब्यूटी टिप्स

दाग-धब्बों के लिए वरदान है हल्दी और एलोवेरा जैल, जानिए इसे लगाने के तरीके और फायदे

एंटीबेक्टीरियल गुणों से युक्त हल्दी और एलोवेरा जैल त्वचा की गहराई से सफाई करके पिंपल्स की समस्या में काफी राहत दिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं पिंपल्स दूर करने के लिए किस तरह करें हल्दी और एलोवेरा जैल का इस्तेमाल…

Mar 19, 2022 / 09:12 am

Tanya Paliwal

दाग-धब्बों के लिए वरदान है हल्दी और एलोवेरा जैल, जानिए इसे लगाने के तरीके और फायदे

हमारी त्वचा के लिए हल्दी और एलोवेरा जैल ये दोनों ही चीजें बहुत फायदेमंद मानी गई हैं। जहां एक तरफ हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, वहीं एलोवेरा जैल में कई विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण प्रदान करते हैं। आज के समय में लोगों को दाग-धब्बे, पिंपल्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स घेरे रहती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह हल्दी और एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से आप एक खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं…

1. पिंपल्स दूर करने के लिए
पिंपल्स आज के समय में एक बहुत ही आम समस्या है। खासकर प्रॉपर डाइट न लेने, जंक फूड के अधिक सेवन और रूखी स्किन इसके सामान्य कारण हैं। ऐसे में एंटीबेक्टीरियल गुणों से युक्त हल्दी और एलोवेरा जैल त्वचा की गहराई से सफाई करके पिंपल्स की समस्या में काफी राहत दिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं पिंपल्स दूर करने के लिए किस तरह करें हल्दी और एलोवेरा जैल का इस्तेमाल…

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस तैयार फेसपैक को अपने पूरे चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छी तरह लगा लें। करीबन 15 मिनट बाद सादा पानी से साफ कर लें। पिंपल्स की समस्या से परेशान लोग इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं।

 

2. चमकदार त्वचा पाने के लिए
धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने आदि से धीरे-धीरे आपकी त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है। साथ ही काम की भाग-दौड़ में हम रोजाना ठीक से अपनी त्वचा की देखभाल भी नहीं कर पाते हैं। इसलिए हफ्ते में 2-3 बार हल्दी और एलोवेरा जैल के इस फेस पैक के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की प्राकृतिक चमक लौटा सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक तैयार करने के लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और साथ ही 1/2 चम्मच दही डालकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें। और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और डर्ट साफ हो जाते हैं। जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है।

 

glow.jpg

3. दाग-धब्बे हटाए
कई लोगों की स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत तो होती है लेकिन इसके बावजूद अगर त्वचा पर दाग-धब्बे मौजूद हैं तो वो खूबसूरती कहीं दब जाती है। वहीं कई केमिकल उत्पादों के इस्तेमाल से आपकी स्किन और बेजान नजर आने लगती है। इसलिए हल्दी और एलोवेरा का ये फेस पैक दाग-धब्बे दूर करने के साथ ही आपकी त्वचा में निखार भी लाता है।

एक कटोरी में चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सूखने पर चेहरा और गर्दन को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


यह भी पढ़ें:

 

 

Hindi News / Beauty Tips / दाग-धब्बों के लिए वरदान है हल्दी और एलोवेरा जैल, जानिए इसे लगाने के तरीके और फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.