script25 years ago | 25 साल पहले ब्यावर उपखंड का हिस्सा रहे मसूदा-बिजयनगर | Patrika News

25 साल पहले ब्यावर उपखंड का हिस्सा रहे मसूदा-बिजयनगर

locationब्यावरPublished: May 26, 2023 10:12:54 am

Submitted by:

Bhagwat Singh

ब्यावर जिला जल्द लेगा आकार : ब्यावर उपखंड से ही वर्ष 1998-99 में मसूदा नया उपखंड हुआ था सृजित

25 साल पहले ब्यावर उपखंड का हिस्सा रहे मसूदा-बिजयनगर
25 साल पहले ब्यावर उपखंड का हिस्सा रहे मसूदा-बिजयनगर
ब्यावर. ब्यावर उपखंड का क्षेत्र करीब 25 साल पहले आज से पहले काफी विस्तृत था। प्रशासनिक व्यवस्था की सहूलियत की दृष्टि से बाद में दो नए मसूदा व टॉडगढ़ उपखंड सृजित किए गए। लेकिन ब्यावर से इन क्षेत्रों का जुड़ाव बना रहा। अब ब्यावर जिला सृजित होने के बाद इसमें कौन-कौन से क्षेत्र शामिल होंगे इसकी सही जानकारी तो अधिसूचना जारी होने के बाद ही हो सकेगी। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच पुराना ब्यावर उपखंड व तहसील क्षेत्र को दुबारा शामिल करने की चर्चा भी सामने आ रही है। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि जो क्षेत्र करीब ढाई दशक पहले ब्यावर उपखंड का हिस्सा रहे वे वापस ब्यावर जिले में शामिल हो सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.