विद्यालयों व महाविद्यालयों में रौनक लौटी
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय -महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरु, विद्यार्थी विषय वार कालांश की सारिणी को किया नोट एवं तलाशे कक्षा-कक्ष, स्कूलों में भी आज से अध्ययन कार्य शुरु हो गया

विद्यालयों व महाविद्यालयों में रौनक लौटी
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय -महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरु, विद्यार्थी विषय वार कालांश की सारिणी को किया नोट एवं तलाशे कक्षा-कक्ष, स्कूलों में भी आज से अध्ययन कार्य शुरु हो गया
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. विद्यालयों एवं महाविद्यालय में सोमवार से नया शैक्षिणक सत्र शुरु हो गया। विद्यालय एवं महाविद्यालय में दिनभर रौनक रही। स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे। जबकि महाविद्यालय में विद्यार्थी सूचना पट्ट से विषयवार कालांश की सारिणी की जानकारी ली। विषयवार लगने वाले कक्षा कक्षों की जानकारी जुटाई। पहला दिन परिचय करने एवं सहपाठियों से जान पहचान करने में बीता। महाविद्यालय में दिनभर खासी भीड़ रही। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, वद्र्धमान कन्या महाविद्यालय एवं दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय में सोमवार से नया सत्र शुरु हो गया।पहले दिन सूचना पट्ट पर विद्यार्थियों की कतार नजर आई। विद्यार्थियों ने सूचना पट्ट से कक्षा-कक्ष संया, विषय व समय अंकित किया। इन कक्षा-कक्षों में पहुंचे। विद्यार्थियों ने विषयवार प्राध्यापकों से मिले।
लिखे कौन, फोटो खींच लो...
महाविद्यालय में पहले दिन विषयवार कक्षा कक्ष संया व समय सारिणी को रजिस्टर में विद्यार्थी नोट करते थे। ताकि ध्यान रह सके कि कौनसी विषय की कक्षा कितनी बजे एवं किस कक्ष में लगेगी। कतार में यह जानकारी राजिस्टर में लिखने में भी खासी परेशानी होती थी। अब नए मोबाइल आ जाने से अधिकांश विद्यार्थी कालांश की समय सारिणी की फोटो खींचते नजर आए। ताकि जरुरुत हो तब इस फोटो से देख सके।
विद्यालयों में रही खासी रौनक
शिक्षा सत्र के पहले दिन विद्यालयों में खासी भीड़ रही। विद्यालयों में अपने दोस्तों से मिलकर सबके चेहरे खिल गए। कक्षाओं में बैठने के दौरान छुट्टियों की यादे अपने साथियों को बताते नजर आए। हालांकि स्कूलों में पहले दिन से ही अध्यापन का कार्य शुरु हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Beawar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज