scriptउपवास कर मनाई सुहाग दशमी | beawar | Patrika News

उपवास कर मनाई सुहाग दशमी

locationब्यावरPublished: Aug 10, 2019 06:06:02 pm

Submitted by:

tarun kashyap

विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया

beawar

उपवास कर मनाई सुहाग दशमी

ब्यावर. ज्ञानोदय बहु मण्डल की ओर से दिगम्बर जैन पंचायती नसिया में सुहाग दशमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया। सचिव पारुल कासलीवाल ने बताया कि शनिवार को सुहाग दशमी के दिन महिलाओ ने उपवास किए और उनके लिए प्रासुक जल की व्यवस्था की गई। मण्डल की समस्त महिलाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस अवसर पर पिंकी कासलीवाल, पारुल कासलीवाल, मनीषा गोधा, वर्षा बडज़ात्या व सारिका गगवाल आदि मौजूद रही।
स्वाध्याय व नवकार जाप आज

ब्यावर. श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन शांत क्रांति जैन युवा संघ की ओर से नवकार अभिनव शृंखला के अधीन स्वाध्याय व नवकार महामन्त्र जाप मुणोत नगर में होगा। संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन के अनुसार रविवार सवेरे 6.30 बजे श्रावक व श्राविकाएं भताम्बर पाठ, गुरु विजय चालीसा व प्रभु व गुरु भक्ति करेंगे। संघ अध्यक्ष हर्ष लोढ़ा ने बताया कि नाकोड़ा भैरव देव की विशेष भक्ति भी की जाएगी। संघ महामंत्री कमल कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में भजन गायक अशोक कोठारी व शैलेश कोठारी भी शिरकत करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो