scriptबिल्व पत्र का एक वृक्ष लगाना मानो एक शिव मंदिर बनाना | beawar | Patrika News

बिल्व पत्र का एक वृक्ष लगाना मानो एक शिव मंदिर बनाना

locationब्यावरPublished: Aug 10, 2019 06:38:33 pm

Submitted by:

tarun kashyap

रामद्वारा में शिवपुराण कथा

beawar

बिल्व पत्र का एक वृक्ष लगाना मानो एक शिव मंदिर बनाना

ब्यावर. संत गोपाल राम महाराज ने कहा कि ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए भगवान शिव को एक लोटा जल और बेलपत्र अर्पित किया जाए तो भगवान शिव की कृपा आसानी से मिल जाती है। रामद्वारा में शिव महापुराण सप्ताह कथा के तीसरे दिन संत गोपाल राम महाराज ने कहा कि मां पार्वती के ललाट के श्रम बिंदु से उत्पन्न बेल पत्र को त्रिनेत्र भगवान शिव ***** को चढ़ाया जाए तो तीनों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। बेल नामक पेड़ की पत्तियों को बेलपत्र कहा जाता है, बिना बेलपत्र के शिव जी की पूजा संपूर्ण नहीं हो सकती है। बिल्वपत्र की महिमा बताते हुए संत ने कहा कि शिव के साथ संसार में जितने भी पवित्र तीर्थ है, वह विल्व पत्र में निवास करते हैं एक विल पत्र का वृक्ष लगाना, एक शिव मंदिर बनाने जितना पुण्य प्राप्त होता है। ओमप्रकाश, रुकमणी देवी, सुरेश, मुकेश, बलवीर, पूजा, शिवानी दगदी आदि भक्तों ने आरती में भाग लिया। रविवार को रामद्वारा में शिव कथा के अंतर्गत पार्वती का जन्म और शिव पार्वती विवाह सजीव झांकियों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो