script

सड़कों पर फैला कीचड़, घर से बाहर निकलना ही मुश्किल

locationब्यावरPublished: Aug 17, 2019 05:33:18 pm

Submitted by:

sunil jain

सड़कों पर फैला कीचड़, घर से बाहर निकलना ही मुश्किलसूरज कॉलोनी के लोग परेशान, भरे पानी के कारण घरों में आने लगी सीलन

सूरज कॉलोनी के लोग परेशान

सड़कों पर फैला कीचड़, घर से बाहर निकलना ही मुश्किल

ब्यावर. शहरी क्षेत्र की सूरज कॉलोनी में सड़कों की हालात खस्ता है। इन सड़कों पर फैले कीचड़ ने लोगों का घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल कर दिया है। नालियां नहीं होने व कच्ची सड़कों के कारण यहां से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। यहां भरे पानी के कारण घरों में भी सीलन आने लगी है। एेसा नहीं है कि इस परेशानी को लेकर क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं किया लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। एेसे में वर्तमान में हालात ज्यों के त्यों है। लगातार हो रही बरसात ने सड़कों की हालात और खराब कर दी है। सूरज कॉलोनी में करीब बीस साल से लोग निवास कर रहे है, लेकिन यहां पर न तो पक्की सड़कें है और न ही ल्नालियां बनी है। बरसात के समय यहां पर होने वाले कीचड़ के कारण लोगों का बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है। हाल ही में सीवरेज के लिए की गई खुदाई ने सड़कों की हालत और खराब कर दी है। खाली भूखंडों में पानी भरा है और आस पास के मकानों में सीलन आने लगी है। पानी निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वाहन चालकों व राहगीरों को भी यहां निकलने से परेशानी हो रही है।
इनका कहना है…

घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है। बाहर कोई जरूरी काम भी होता है तो भी हजार बार सोचना पड़ता है। कीचड़ ने हाल खराब कर रखे है। कोई सुनने वाला नहीं। -रजनी परिहार, क्षेत्रवासी, सूरज कॉलोनी ब्यावर
क्षेत्र में न तो नाली है और न ही पक्की सड़कें। हालत खस्ता है। अभी हाल में एक मौत हो गई तो शव यात्रा भी इसी कीचड़ से निकालनी पड़ी। -रामकन्या वैष्णव, क्षेत्रवासी, सूरज कॉलोनी ब्यावर
सड़कों पर कीचड़ फैला है और भरे पानी के कारण घरों में सीलन आने लगी है। परेशानियां बहुत है और कोई सुनने वाला नहीं। हालत में सुधार होना चाहिए। -किरण अजमेरा, क्षेत्रवासी, सूरज कॉलोनी ब्यावर
गांवों में सड़कें इससे अच्छी हालात में है। सालों पुरानी कॉलोनी है लेकिन सड़कें व न नालियां। बरसात के चार माह तो यहां जीवन जीना भी मुश्किल भरा है। – रामकन्या साहू, क्षेत्रवासी, सूरज कॉलोनी ब्यावर

ट्रेंडिंग वीडियो