scriptईमित्र की आड़ में कर रहा था ये काम, आरपीएफ टीम ने बोगस ग्राहक बन कर दो युवकों को किया गिरफ्तार | beawar | Patrika News

ईमित्र की आड़ में कर रहा था ये काम, आरपीएफ टीम ने बोगस ग्राहक बन कर दो युवकों को किया गिरफ्तार

locationब्यावरPublished: Aug 23, 2019 03:47:29 pm

Submitted by:

sunil jain

ईमित्र की आड़ में कर रहा था ये काम, आरपीएफ टीम ने बोगस ग्राहक बन कर दो युवकों को किया गिरफ्तार

ईमित्र की आड़ में कर रहा था ये काम, आरपीएफ टीम ने बोगस ग्राहक बन कर दो युवकों को किया गिरफ्तार

ईमित्र की आड़ में कर रहा था ये काम, आरपीएफ टीम ने बोगस ग्राहक बन कर दो युवकों को किया गिरफ्तार

ब्यावर. बर में चल रहे रेलवे टिकिट के अवैध कारोबार को लेकर ब्यावर की आरपीएफ टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने बोगस ग्राहक बन टिकिट बनवाएं। इसके बाद टिकिट बनाने का कारोबार कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर टिकिट जब्त किए। टीम द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद आरोपी युवको को जोधपुर विशेष न्यायालय में पेश किया। जहां से इन्हें जेल भेज दिया। ब्यावर आरपीएफ थाने के निरीक्षक विजय सिंह मीणा के अनुसार बर में रेलवे आरक्षण टिकिट का बड़ा स्तर पर अवैध कारोबार चलने की सूचना मिली। इस पर निरीक्षक मीणा टीम के साथ बर पहुचे। बर बस स्टेंड के पास ईमित्र की आड़ में बर निवासी विनोद चौहान व राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू फर्जी आईडी के दम पर रेलवे के अवैध रूप से टिकिट बना रहे थे।
यू बिछाया जाल

निरीक्षक मीणा ने अपनी टीम के सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर राजेन्द्र उर्फ राजू के पास भेजा। राजू ने टिकिट बनाने के एवज में मनमर्जी के दाम मांगे। टीम सदस्य द्वारा राशि देने के बाद राजू ईमित्र संचालक विनोद चौहान के पास गया। विनोद ने फर्जी आईडी का उपयोग कर टिकिट बनाकर प्रिंटआउट दे दिया। सदस्य का इशारा पाते ही टीम ने छापा कार्रवाई कर विनोद व राजू को गिरफ्तार कर टिकिट जब्त कर लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो