scriptसीएम को बताई समस्याएं | beawar | Patrika News

सीएम को बताई समस्याएं

locationब्यावरPublished: Sep 04, 2019 03:31:01 pm

Submitted by:

sunil jain

सीएम को बताई समस्याएं

सीएम को बताई समस्याएं

सीएम को बताई समस्याएं

सीएम को बताई समस्याएं

ब्यावर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याएं बताई। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान , नरेंद्र सिंह पुवडिया,मदन सिंह चौहान, फतेह सिंह चौहान एवं प्रवीण फुलवारी आदि ने ज्ञापन में बताया कि 2009 से लगे हुए शिक्षकों को नियमित किया जाए एवं पदोन्नति में भी 2009 से लाभ दिया जाए ,6 डी में जिनको लगाया जा रहा है उन्हें योग काल एवं यात्रा भत्ता का लाभ दिया जाए एवं कर्मचारी की सहमति से उनको स्थान दिया जाए, टीए व मेडिकल जो काफी लंबे समय से लम्बित हुए हैं, उनका भुगतान करने के लिए बजट आवंटित किया जाए, कुक कम हेल्पर कि जो राशि वर्तमान में है, उसे बढ़ाकर 3 गुना की जाए। विद्यालय का समय 7.30 से 12.30 एवं 10.00 से 4.00 का रखने की मांग की गई।
…ताकि शिक्षण कार्य न हो प्रभावित

ब्यावर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष धन्नासिंह रावत व जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रमाण पत्र बनवाने व खाता खुलवाने सम्बन्धी कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की मंाग की। पत्र में बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की ओर से जाति, मूल, जन्म, आय प्रमाण पत्र सहित बैंक खाता आदि खुलवाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अत: शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त किया जाए, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो