script

दिनभर गूंजे जयकारे, उड़ाई गुलाल, किया नृत्य, गणपति बप्पा को विदाई

locationब्यावरPublished: Sep 12, 2019 02:42:57 pm

Submitted by:

sunil jain

दिनभर गूंजे जयकारे, उड़ाई गुलाल, किया नृत्य
गणपति बप्पा को विदाई

दिनभर गूंजे जयकारे, उड़ाई गुलाल, किया नृत्य,  गणपति बप्पा को विदाई

दिनभर गूंजे जयकारे, उड़ाई गुलाल, किया नृत्य, गणपति बप्पा को विदाई


ब्यावर. शहर के अलग-अलग स्थानों पर मनाए जा रहे गणेश महोत्सव गुरुवार को श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुए। डीजे के धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु सड़कों पर नजर आए।भक्तों ने गणपति बप्पा को अगले बरस फिर आने का न्यौता देते हुए भावभीनी विदाई दी। शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से श्रद्धालु ढोल की थाप पर झूमते व जयकारे लगाते हुए गणपति बप्पा को बिचड़ली तालाब, नीलकंठ तीर्थ स्थल, बलाड़, बायला तालाब सहित अन्य स्थान पर ले गए। शहर में दिनभर गणपति बप्पा मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आ…, देवों में देव गणपति निराले.., मेरी लगी गणेश संग प्रीत.., हिवड़े बस गई रे कान्हा.., दिल दिवाना हो गया.. जैसे भजन व जयकारे गूंजते रहे। शहर के अजमेर रोड का राजा, जमालपुरा का राजा, चमन चौराहा, चर्च रोड आदि जगहों पर गुरुवार को समापन हुआ। श्रद्धालु नाचते गाते हुए इन तालाबों पर पहुंचे। यहां पर श्रद्धालुओं ने गणपति के कान में मन्नत मांगी। भगवान गणेश को श्रद्धापूर्वक तालाब में विसर्जन किया गया। विदाई देते हुए कई भक्तों की आंखें नम हो गई। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने गजानन की विशेष आरती की।

ट्रेंडिंग वीडियो