script

जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए मांगी माफी

locationब्यावरPublished: Sep 15, 2019 07:03:09 pm

Submitted by:

sunil jain

दिगम्बर जैन समाज ने मनाई क्षमावणी, जिनालयों में हुए कलशाभिषेक

जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए मांगी माफी

जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए मांगी माफी

ब्यावर. दिगम्बर जैन समाज ने पर्युषण पर्व के तहत रविवार को क्षमावणी पर्व मनाया। सभी ने साल भर में हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी। इससे पूर्व सभी जैन मन्दिरों में कलशाभिषेक के कार्यक्रम हुए। श्री दिगम्बर जैन पंचायत के प्रचार मंत्री अमित गोधा ने बताया कि सबसे पहले शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर हाउसिंग बोर्ड व बाद में आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सुधासागर कालोनी में कलशाभिषेक हुए। इसके बाद अजमेर रोडस्थित पाŸवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, दिगम्बर जैन मन्दिर छावनी, दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर सरावगी मौहल्ला, पदमप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर सरावगी मोहल्ला, सेठ चम्पलाल रामस्वरूप जी की नसियां, श्री दिगम्बर जैन पंचायती नसिया में कलशाभिषेक हुए।कलशाभिषेक में धर्मावलम्बियो ने खासा उत्साह दिखाया और मन्दिर परिसर जैन धर्म के जयकारों से गूंज उठा। इसके पश्चात सम्मान समारोह व सामूहिक क्षमावाणी नसियां में हुई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से जाने अनजाने व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी। समारोह के दौरान समाज में तपस्या करने वाले व कार्यक्रमों में सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो