scriptCollege Education… इस कॉलेज में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं | beawar | Patrika News
ब्यावर

College Education… इस कॉलेज में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं

इस कॉलेज में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएंएसडी कॉलेज : एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

ब्यावरSep 16, 2019 / 03:54 pm

sunil jain

College Education... इस कॉलेज में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं

College Education… इस कॉलेज में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं


ब्यावर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई (ABVP) ने सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय (SD College) में कक्षाएं नियमित (Regular Classes) नहीं लगने को लेकर रोष जताया। साथ ही प्राचार्य पुखराज देपाल को ज्ञापन सौंपकर कक्षाएं नियमित रूप से लगाने की मंाग की। नगर मंत्री निशांत सिंहल के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि शैक्षणिक सत्र तीन माह पहले शुरू हो गया लेकिन महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं नहीं लगने से काफी परेशानी हो रही है। महाविद्यालय में ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन आते है, लेकिन कक्षाए नहीं लगने के कारण पुन: लौट जाते है। एेसे में नियमित रूप से कक्षाएं लगे, अन्यथा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में पूर्व छात्र संघ महासचिव दुष्यन्त सिंह रावत, पुष्पेंद्र साहू, छात्र संघ उपाध्यक्ष विनोद सिंह रावत, छात्र संघ संयुक्त सचिव कमलेश बकसानी, विजय सिंह चौहान,सचिन भदौरिया, हेमेंद्र सिंह, मोहित, जितेंद्र सिंह संगावास, महावीर सिंह, जसराज सिंह, राधेश्याम, रविकांत जावा, हरीश कुमार, दिपेश, रजत पँवार, नमन राठी, अरहंत डोसी, दिपेश गहलोत, मयंक सांखला, धीरज साहू,पंकज सिंह, कोशल दगदी, गजराज,राहुल गर्ग, रविन्द्र सिंह, दिनेश जादम, हरीश कुमार, मनीष चौहान, मनीष सोलंकी, लव-कुश देवड़ा, रविन्द्र सिंह, बंटी राठौड़ आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो