छात्राओं ने बाजी मारी, अतीतमंड की गंगा प्रथम
छात्राओं ने बाजी मारी, अतीतमंड की गंगा प्रथमसामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
छात्राओं ने बाजी मारी, अतीतमंड की गंगा प्रथम
ब्यावर. राजस्थान रावत-राजपूत महासभा की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (GK) का परिणाम घोषित कर दिया गया। महासभा के महामन्त्री मानसिंह चौहान ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 4 अगस्त को 19 केन्द्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 2983 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर गंगा गौरी अतीतमण्ड, दूसरे स्थान पर लाखागुड़ा बरार की सविता कुमारी, तीसरे स्थान पर अरविन्दसिंह सेहलोतों का बाडिया (अथूण) रहे। इसी प्रकार हेमलता हाथीभाटा, सुखविंद्रसिंह अतीतमण्ड, भगवती कुमारी बिच्छूदडा, जेठूसिंह मोगर, जितेन्द्रसिंह भीम, करमवीरसिंह कानुजा, तपस्या बाडिया भाऊ जवाजा, रेखा शाहपुरा, रामकृष्णसिंह बरजाल, लोकेन्द्रसिंह काछबली, सोनुकुमारी कोटडा तथा धन्वन्तरी चौहान कुण्डियों का बाडिया, भानुप्रिया कुमारी लाखागुड़ा, देवराजसिंह धोलिया, महेन्द्रसिंह प्रतापगढ़, भूपेंद्रसिंह रामगढ़ सेहडोतान, निकिता कँवर नयाखेड़ा, अनुरागसिंह बुटीवास, निर्मलसिंह हामाला की वेर, सुरेशसिंह रावत प्रतापगढ़, प्रकाशसिंह कानुजा, तारुसिंह ढेलपुरा, अर्जुनसिंह रेलडा, रमेशसिंह कोटड़ा, पूजा रावत छापली, लाखनसिंह खीमाखेड़ा, कुसुमलता कुमारी छापली, नर्बदा कीटों का बाडिया, सन्ध्या कुमारी पीपलीनगर, तेजल कंवर तेजा गुड़ा जोड़किया, हेमलता दो कुड़ी, दीक्षिता चौहान खेड़ा जस्सा विजेता रहे। विजेता छात्र-छात्राओ को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
Hindi News / Beawar / छात्राओं ने बाजी मारी, अतीतमंड की गंगा प्रथम