scriptध्वजारोहण से हुआ स्काउट गाइड शिविर का आगाज | beawar | Patrika News

ध्वजारोहण से हुआ स्काउट गाइड शिविर का आगाज

locationब्यावरPublished: Sep 16, 2019 05:40:31 pm

Submitted by:

sunil jain

ध्वजारोहण से हुआ स्काउट गाइड शिविर का आगाज

ध्वजारोहण से हुआ स्काउट गाइड शिविर का आगाज

ध्वजारोहण से हुआ स्काउट गाइड शिविर का आगाज


ब्यावर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर राजेश जिन्दल थे। अध्यक्षता विनोद कुमार मेहरा ने की। विशिष्ट अतिथि मिशन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अल्का राय थी। सचिव बाबूदीन काठात ने बताया कि शिविर में २१ स्कू लों के १६२ स्काउट्स व ८७ गाइड्स भाग ले रहे हैं। शिविर में प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक का पाठ्यक्रम, स्काउटिंग का इतिहास, यूनिफार्म, प्रतिज्ञा, नियम, प्राथमिक सहायता, कम्पास, मानचित्र, हाइट अनुमान, विभिन्न दक्षता बैज की जानकारी दी जाएगी। शिविर में रामचन्द्र शर्मा, मोहनसिंह, गोपाल शर्मा, विष्णु दत्त गोयल, पूनम चौधरी, राज बहादुर, तिलोकीनाथ, रामलाल, हरीश जांगिड़, धीरज सोलंकी, अभिलाषा तिवारी, बलराजसिंह राठौड़, रमेश मारोठिया, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
बिजली बंद रहेगी
ब्यावर. 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 132-33 केवी 40/50 एमवीए ट्रान्सफार्र्मर के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक पीपलाज, रिको एवं राधाबल्लभ के 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। यह जानकारी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधिशाषी अभियन्ता के.के. महावर ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो