scriptतपस्वियों का किया बहुमान, प्रस्तुतियों ने मन मोहा | beawar | Patrika News

तपस्वियों का किया बहुमान, प्रस्तुतियों ने मन मोहा

locationब्यावरPublished: Sep 18, 2019 04:55:27 pm

Submitted by:

sunil jain

तपस्वियों का किया बहुमान, प्रस्तुतियों ने मन मोहावर्धमान कॉलेज में नमन-तपन-वन्दन का चन्दन कार्यक्रम

तपस्वियों का किया बहुमान, प्रस्तुतियों ने मन मोहा

तपस्वियों का किया बहुमान, प्रस्तुतियों ने मन मोहा


ब्यावर. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) ब्यावर चेप्टर के तत्वावधान में स्थानीय वर्धमान कन्या महाविद्यालय के सभागार में नमन-तपन -वन्दन का चंदन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार मन्त्र की स्तुति व भगवान ऋषभदेव के चित्र पर माल्यार्पण तथा उपस्थित बुजुर्ग अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया। चेप्टर चैयरमेन बलवन्त रांका ने कार्यक्रम के बारे में बताया। मुख्य सचिव डॉ. नरेन्द्र पारख ने जीतो चेप्टर की गतिविधियों की जानकारी दी। तपसाधना के लिए अरविंद मूथा (8 तपस्या), गौरव मकाणा (8), निहालचंद कोठारी (11), तेजेश राठोड़(8), प्रकाशचंद मेहता (9), प्रवीण खेतपालिया (9), निशा चोपड़ा- कषाय तप, श्वेता बरडिया- वर्षीतप, रेखा डेडिया(31), अनु गुलेच्छा (15), समता खींचा (11), भारती जैन (9), शान्ता डांगी- एकान्तर, सुनीता गेलड़ा (16) शांतिधारा तप रेखा तातेड़(11), मीनल कर्णावट(11) आदि तपस्वियों का बहुमान माला तथा साहित्य भेंट कर किया गया। मातपितृ वन्दन के लिए वृद्ध माता पिता का चरण प्रक्षालन दूध, जल व चन्दन से किया गया। शांतिलाल शाह, रतनलाल श्रीश्रीमाल, पारसमल -पिस्ता बाईजी खेतपालिया, शांतिलाल नाबरिया, सोहनलाल दूगड़, मालकँवर पीपाड़ा, सुशीला मेहता, तीजा बाई बंट, उच्छब बाई खींचा, वीना नाहर, चन्द्रकला मेहता, निर्मला भन्साली, विमला देवी मूथा आदि का माल्यार्पण पश्चात साहित्य भेंट कर अभिनन्दन किया गया। जीतो लेडीज़ विंग की सदस्यों की ओर से स्वागत की श्रृंखला में नृत्य की प्रस्तुति दी गई। संजयसिंह गहलोत व हर्ष जिन्दानी ने भजन प्रस्तुत किए। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो