scriptबताई पोषण की महत्ता, किया सम्मान | beawar | Patrika News

बताई पोषण की महत्ता, किया सम्मान

locationब्यावरPublished: Sep 18, 2019 06:41:14 pm

Submitted by:

sunil jain

पोषण माह कार्यक्रम व कार्यशाला

बताई पोषण की महत्ता, किया सम्मान

बताई पोषण की महत्ता, किया सम्मान


ब्यावर. बाल विकास विभाग परियोजना की ओर से पोषण माह आयोजन एव मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। तहसीलदार रमेशचन्द्र बहेडिया, ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जवाजा अमित सोनी, सीडीपीओ नितेश यादव, एकेएच की डॉ. स्वाति, महिला पर्यवेक्षक कविता डाबी, विमलेश डेटानी व निधि वर्मा सहित सहित शहर की आगनबाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी उपस्थित रही। यादव ने विस्तार से पोषण माह के बारे में जानकारी दी। हर घर पोषण त्यौहार एवं चलो अपनाए पोषण व्यवहार की जानकारी दी। माह की प्रमुख थीम प्रथम बच्चे के जीवन के प्रथम 1000 दिवस की महत्ता, द्वितीय डायरिया प्रबंधन, तृृतीय आहार विविधता, चतुर्थ एनिमिया की रोकथाम, पंचम सफाई, स्वच्छता एवं सुरक्षित पेय जल है, के बारे में बताया। अतिथियों ने विभागीय पोषाहार से निर्मित पौष्टिक व्यन्जनो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय कार्यो के लिए महिला पर्यवेक्षक कविता डाबी, प्रकाश राव ब्लाक काडिनेटर, बी पी ए आशा ,कुरबान अली आपरेटर व आगनबाडी कार्यकर्ता संगीता जैन, एंजलीना, सुमन चौहान, कौशल्या, नीलम को महिला बाल विकास विभाग की मंत्री की ओर से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र वितरण किए। पोषण व बाल विवाह रोकथाम व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रति जगरूक किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो