scriptप्रशासन के पास पहुंचे कॉलेज छात्र और बोले, हो निष्पक्ष जांच | beawar | Patrika News

प्रशासन के पास पहुंचे कॉलेज छात्र और बोले, हो निष्पक्ष जांच

locationब्यावरPublished: Sep 18, 2019 08:15:26 pm

Submitted by:

sunil jain

एसडीएम व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

प्रशासन के पास पहुंचे कॉलेज छात्र और बोले, हो निष्पक्ष जांच

प्रशासन के पास पहुंचे कॉलेज छात्र और बोले, हो निष्पक्ष जांच


ब्यावर. सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मंाग को लेकर एबीवीपी ने उपखंड अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सिटी थाने में दर्ज कराई गए मुकदमे को निरस्त करने की मंाग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नगरमंत्री निशांत सिंहल, सहसंयोजक यश खंडेलवाल, दुष्यंतसिंह रावत, विनोद रावत, पुष्पेन्द्र साहू, कमलेश बक्सानी, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक चौहान, विजय चौहान, जितेन्द्र सिंह, रविकांत जावा, महेश सोंलकी, मंयक सांखला, हेमेन्द्र सिंह, प्रवीण साहू, आयुष गुजराती, विवेक गुजराती आदि मौजूद रहे।
बिजली बंद रहेगी
ब्यावर. विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण ३३ केवी ब्यावर खास से चलने वाले सभी फीडरों सरमालियां, मेडिया, चांग, रूपनगर, ब्यावर खास की विद्युत आपूर्ति गुरुवार को सुबह ११ बजे से दो बजे तक बंद रहेगी।
सम्मेलन कल
ब्यावर. राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का संयुक्त सम्मेलन 20 सितम्बर को जवाहर रंगमंच अजमेर आयोजित होगा। जिलामंत्री बलराज सिंह राठौड़ ने बताया कि ब्यावर से अजमेर जाने वाले शिक्षकों के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई। यह बसें 20 सितम्बर को प्रात: ६.30 बजे चांग गेट एवं मधुकर नगर जैन गुरुकुल विद्यालय के पीछे से रवाना होंगी। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर का संयुक्त सम्मेलन 20 व २१ सितम्बर को जयपुर में आयोजित होगा। जिलामंत्री श्याम लाल उदय ने बताया कि ब्यावर से शिक्षक सुबह आठ बजे बस स्टैंड से रवाना होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो