scriptब्यावर के इस सरकारी दफ्तर में बिना पैसों के छात्रवृति तक नहीं होती पास : ऑडियो वायरल | beawar | Patrika News

ब्यावर के इस सरकारी दफ्तर में बिना पैसों के छात्रवृति तक नहीं होती पास : ऑडियो वायरल

locationब्यावरPublished: Sep 21, 2019 12:27:35 pm

Submitted by:

sunil jain

ब्यावर के इस सरकारी दफ्तर में बिना पैसों के छात्रवृति तक नहीं होती पास : ऑडियो वायरल

ब्यावर के इस सरकारी दफ्तर में बिना पैसों के छात्रवृति तक नहीं होती पास : ऑडियो वायरल

ब्यावर के इस सरकारी दफ्तर में बिना पैसों के छात्रवृति तक नहीं होती पास : ऑडियो वायरल


ब्यावर. शहर में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक युवक छात्रवृति के आवेदन स्वीकृत करवाने के लिए तीन सौ रुपए की मांग करता सुनाई दे रहा है। इस बातचीत में तीन सौ रुपए की मांग करने वाला युवक इसमें से कुछ राशि अधिकारियों को देने का भी दावा कर रहा है। वायरल ऑडियो में यह मामला श्रम विभाग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि इस विभाग के अधिकारियों ने इस ऑडियो के बारे में अनिाज्ञता जाहिर की है। वायरल हो रहे ऑडियो में एक युवक की छात्रवृति के आवेदन स्वीकृत करने को लेकर एक कार्मिक से बात करते हुए आवाज आ रही है। इसमें प्रति आवेदन तीन सौ रुपए की मांग की जा रही है। फोन करने वाला उसकी ओर से जमा करवाए गए आवेदन पर राशि कम करने को लेकर गुहार करता भी नजर आ रहा है। रुपए की मांग करने वाला युवक राशि कम करने में असमर्थता जता रहा है। उसका कहना था कि इसमें से राशि दूसरो को भी देनी पड़ती है।
इनका कहना है…
ऐसा कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं है। इस तरह की कोई बात है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
-अशोक मीणा, श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग, ब्यावर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो