scriptपहले से व्याख्याता कम और इस कॉलेज से नौ हटाकर लगाए केवल दो | beawar | Patrika News

पहले से व्याख्याता कम और इस कॉलेज से नौ हटाकर लगाए केवल दो

locationब्यावरPublished: Oct 01, 2019 05:19:46 pm

Submitted by:

sunil jain

 
एबीवीपी ने जताया रोष, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

पहले से व्याख्याता कम और इस कॉलेज से नौ हटाकर लगाए केवल दो

पहले से व्याख्याता कम और इस कॉलेज से नौ हटाकर लगाए केवल दो

ब्यावर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय से स्थानांतरित किए गए व्याख्याताओ के स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुलपति के नाम ज्ञापन सौपा।विभाग सह संयोजक यश खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने महाविद्यालय के ९ व्याख्याताओ का स्थानांतरण किया है और बदले में महज 2 व्याख्याताओ को यहां पदस्थापित कर खाना पूर्ति की है, जबकि यहां 100 पदों के बदले पहले ही सिर्फ 60 व्याख्याता पदस्थापित है। हाल ही में हुए तबादलो के बाद अब यहां सिर्फ 53 व्याख्याता रह गए है जिनके लिए 4 हज़ार से अधिक छात्रो को शिक्षा उपलब्ध कराना असंभव समान है। इससे महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। नगर मंत्री निशांत सिंहल ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षण की जगह अन्य मूल्यों को महत्व देते हुए महाविद्यालय के एक व्याख्याता दंपति का स्थानांतरण एक साथ एक अन्य महाविद्यालय में किया है। एबीवीपी ने ज्ञापन में हाल ही में हुए स्थानांतरण को निरस्त करने के साथ ही कई वर्षों से चली आ रही व्याख्याताओ की कमी को भी पूरा करने की मांग की। महाविद्यालय में लंबे समय से डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का पद रिक्त है, जिसके चलते विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभावान खिलाडिय़ों को उचित संसाधन उपलब्ध नही हो पाते है और परिणामस्वरूप जिला एवं प्रदेश स्तर पर होने वाली अनेक प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय का प्रतिनिधत्व नही हो पाता है। पूर्व छात्र संघ महासचिव दुष्यन्त सिंह रावत, पुष्पेंद्र साहू, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विनोद सिंह रावत, छात्र संघ महासचिव सूर्य प्रकाश जोशी, छात्र संघ संयुक्त सचिव कमलेश बक्सानी, विजय सिंह चौहान, हिमांशु फुलवारी, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह सांगावास, दिनेश जादम, विवेक गुजराती, धीरज साहू, रविकांत जावा, अंकित चौहान, हेमेंद्र सिंह चौहान, नितिन रावत आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो