script

रावण आपको कर देगा दंग

locationब्यावरPublished: Oct 03, 2019 07:58:20 pm

Submitted by:

tarun kashyap

दशहरा पर्व की तैयारियां शुरु, रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले लेने लगे आकार

रावण आपको कर देगा दंग

रावण का यह रूप आपको कर देगा दंग

ब्यावर. नगर परिषद की ओर से हर साल की भांति इस साल भी दशहरे मेले का आयोजन उदयपुर रोड स्थित चक्र रोड चौराहा पर होगा। कृषि उपज मंडी परिसर में रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतले आकार लेने लगे है। दहन से पहले दशानन आंखों से आंगरे उगलेगा एवं ढाल चलाएंगा। इन पूतलों को आकर्षक रुप देने के लिए आगरा से आए कारीगर जुटे है। नगर परिषद की ओर से उदयपुर रोड कृषि उपज मंडी के पास स्थित चक्र रोड चौराहा पर दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले केा लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। आगरा से आए गोरधन व महेन्द्र ने बताया कि रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतले तैयार किए जा रहे है। रावण 45 फीट लम्बा होगा। जबकि कुंभकरण व मेघनाद के पु तले 42 फीट लम्बे होंगे। राम-रावण युद्ध के दौरान दहन से पहले रावण आंखों से अंगारे बरसाएंगा। रावण एक हाथ से ढाल भी घूमाएंगा। रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतलों को कृषि मंडी यार्ड में तैयार किया जा रहा है। पु तलों ने आकार लेना शुरु कर दिया है। इन पुतलों को आकर्षक रुप देने के लिए कलाकर जुटे हुए है। मेला स्थल पर सफाई का काम शुरुउदयपुर रोड स्थित मेला स्थल की सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। मेला स्थल को जेसीबी की सहायता से साफ किया गया है। इसके अलावा मेवाडी गेट की ओर से आने वाली रामजी की सवारी वाले मार्ग पर भी सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था को लेकर भी जायजा लिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो