ब्यावर

रावण आपको कर देगा दंग

दशहरा पर्व की तैयारियां शुरु, रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले लेने लगे आकार

ब्यावरOct 03, 2019 / 07:58 pm

tarun kashyap

रावण का यह रूप आपको कर देगा दंग

ब्यावर. नगर परिषद की ओर से हर साल की भांति इस साल भी दशहरे मेले का आयोजन उदयपुर रोड स्थित चक्र रोड चौराहा पर होगा। कृषि उपज मंडी परिसर में रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतले आकार लेने लगे है। दहन से पहले दशानन आंखों से आंगरे उगलेगा एवं ढाल चलाएंगा। इन पूतलों को आकर्षक रुप देने के लिए आगरा से आए कारीगर जुटे है। नगर परिषद की ओर से उदयपुर रोड कृषि उपज मंडी के पास स्थित चक्र रोड चौराहा पर दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले केा लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। आगरा से आए गोरधन व महेन्द्र ने बताया कि रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतले तैयार किए जा रहे है। रावण 45 फीट लम्बा होगा। जबकि कुंभकरण व मेघनाद के पु तले 42 फीट लम्बे होंगे। राम-रावण युद्ध के दौरान दहन से पहले रावण आंखों से अंगारे बरसाएंगा। रावण एक हाथ से ढाल भी घूमाएंगा। रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पूतलों को कृषि मंडी यार्ड में तैयार किया जा रहा है। पु तलों ने आकार लेना शुरु कर दिया है। इन पुतलों को आकर्षक रुप देने के लिए कलाकर जुटे हुए है। मेला स्थल पर सफाई का काम शुरुउदयपुर रोड स्थित मेला स्थल की सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। मेला स्थल को जेसीबी की सहायता से साफ किया गया है। इसके अलावा मेवाडी गेट की ओर से आने वाली रामजी की सवारी वाले मार्ग पर भी सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था को लेकर भी जायजा लिया गया।

Home / Beawar / रावण आपको कर देगा दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.