scriptदर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु, किया कन्याओं का पूजन : दुर्गाष्टमी मनाई | beawar | Patrika News

दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु, किया कन्याओं का पूजन : दुर्गाष्टमी मनाई

locationब्यावरPublished: Oct 06, 2019 06:45:14 pm

Submitted by:

sunil jain

दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु, किया कन्याओं का पूजन : दुर्गाष्टमी मनाई

दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु, किया कन्याओं का पूजन : दुर्गाष्टमी मनाई

दर्शनों को उमडे़ श्रद्धालु, किया कन्याओं का पूजन : दुर्गाष्टमी मनाई

ब्यावर. शारदीय नवरात्र पर रविवार को दुर्गाष्टमी पर शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। डूंगरी रोड स्थित श्री ज्वालामुखी देवीमंदिर, आशापुरा माता धाम, नीलकंठ स्थित वैष्णो देवी धाम, दादीधाम,सूरजपोल गेट स्थित काली माता मंदिर, नीमगढ़ स्थित बायां सा मंदिर, गहलोत कॉलोनी स्थित सातों बायांसा माताजी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना व आरती तथा घट स्थापना के कार्यक्रम हुए। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखे और कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं प्रेम प्रकाश सेवा मंडली की ओर से कन्या पूजन नंद नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में संत शंभूलाल के सानिध्य में 61 कन्याओं का विधिवत गंगाजल व दूध से चरण धोकर तिलक मोली और लाल चुनरी ओढ़ाकर व माला पहनाकर पूजन किया गया एवं सभी कन्याओं को फल व उपहार भेंट स्वरूप प्रदान की गई। संत शंभू लाल ने बताया कि संगठन की ओर से शक्ति का प्रतीक मां भवानी का खडग़ (तलवार) भेंट कर स्वागत किया। प्रेम प्रकाश सेवा मंडली की ओर से कन्याओं को सामूहिक भोज करवाया। सभी कन्याओं को मां जगदंबा का बाल स्वरूप मानते हुए चरण स्पर्श कर सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर मंडली के उदादास गुरनानी, भगवान सेवानी, सुंदर वासवानी, हरीश गिदवानी, माधवदास उतवानी, भगवान दरयानी, दयाल प्रियानी, राजू तुलसानी, युवा व महिला मंडली मौजूद रही। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमावत, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महावीर कुमावत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, नगर उपाध्यक्ष अनिल हरचंदानी, विष्णु प्रकाश कुमावत, आकाश प्रजापति, महामंत्री बंटी कुमावत, सेवा प्रमुख लोकेश मोयल, कपिल कुमावत, वंश कुमावत, तेजस्वी कुमावत, लक्ष्मीनारायण कुमावत, अशोक शारदा, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।
दादीधाम में मंगल पाठ
ब्यावर. अजमेर रोड स्थित श्रीमंदिर दादी धाम में नवरात्री महोत्सव के तहत अष्टमी को झुंझुनूंवाली दादीजी का मंगलपाठ हुआ। दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार सुशील गर्ग ने किया। दादी धाम के कोषाध्यक्ष गणेशप्रसाद बुद्धिया ने बताया कि गोपाला ग्रुप के गायक सतीश सिकरवार ने मंगलपाठ का आरम्भ गणेश वंदना से किया। इसके बाद राम प्रभु के सेवक प्यारे…, जय जय पितरजी महाराज, मैं तो शरण पड्यो हूँ थारी…, चंदन चौक पुरावा, मंगल कलश सजावा, आओ आओ ना दादीजी महारे आंगने… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। नारायणी जन्म के अवसर पर बाल नारायणी बनी शिवि कौशिक ने अपनी बाल सुलभ लीलाओ से भक्तो को रिझाया। महामंत्री केदार गर्ग ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अजय मोदी, माणक ड़ाणी, बद्रीप्रसाद गर्ग, रमेश सिंहल ने किया। , मंगलपाठ में सुनील कौशिक,ओमप्रकाश लोहिया, रामराज गर्ग, रमेश तोतला, अनंतराज पोद्दार, योगेश शर्मा, नवीन सर्राफ, विष्णु सर्राफ, शंकरलाल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, अनिल गौड़, महेंद्र जालान, जगदीश प्रसाद खंडेलवाल,आलोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पदयात्रा निकाली
ब्यावर. श्री ज्वालामुखी नवरात्रा संघ के तत्वावधान में आदर्श नगर में दो दिवसीय नवरात्र महोत्सव में शनिवार रात्रि जागरण किया गया। संघ के 32वें कार्यक्रम में भजन संध्या हीना डांगी मंदसौर, बाबूलाल भाटी सूरत एवं लालाभाई मस्ताना झालावाड़ सहित अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…, जगमग जगमग ज्योत जगी है, कीर्तन की है रात मैया, आज थाने आनो है… आदि भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूम उठे। रविवार को ध्वज पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा जागरण स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मेडिय़ा स्थित माताजी की डूंगरी पंहुची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो