script(roads damage) सड़कों के ‘जख्म हरे’, दे रहे दर्द | beawar | Patrika News
ब्यावर

(roads damage) सड़कों के ‘जख्म हरे’, दे रहे दर्द

शहर की अधिकांश सड़क क्षतिग्रस्त, गहरे गड्ढे से हो सकते है हादसे

ब्यावरOct 10, 2019 / 07:43 pm

tarun kashyap

सड़क क्षतिग्रस्त

(roads damage) सड़कों के ‘जख्म हरे’, दे रहे दर्द

ब्यावर. शहर की अधिकांश सड़कों (roads) पर गड्ढे हो रखे है। इन गड्ढों के कारण हादसा होने की आशंका बनी रहती है। शहर के मुख्य मार्गो पर हो रखे गड्ढों के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर तो गड्ढे इतने गहरे हो गए है कि इसमे पहिया उतरते ही वाहन बंद हो जाता है। शहर के उदयपुर रोड, सेंदडा रोड, गणेशपुरा मार्ग, कृषि मंडी तिराहा सेदरिया लिंक रोड, स्टेशन मार्ग सहित अन्य मार्गो की हालत खस्ता हो रखी है। इन मार्गो पर यातायात का खासा दबाव रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह है।अमरी का बाडिया में कृषि उपज मंडी से निकलने वाला गंदा रसायनयुक्त पानी एक खाली भूखंड में एकत्र हो रहा है। यह पानी दिनभर जमा रहता है। यह पानी सड़क पर भी जमा रहता है। इस कारण वाहनों की आवाजाही के साथ ही पानी उछलता रहता है। इससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इस मार्ग पर चिकित्सक आवास व एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के सामने गहरा गड्ढे हो रखा है। यहां पर सड़क की खुदाई कर पाइप डाला गया। इसके बाद से इस सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। जबकि अस्पताल का मुख्य मार्ग होने से दिनभर एम्बूलेंस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इससे कुछ आगे ही आधी सड़क खुदी है तो एक और खुली नाली हादसे को आमंत्रण दे रही है।उदयपुर रोड पर एलआईसी कार्यालय के सामने गणेशपुरा मार्ग को जोडऩे वाले कोने में लम्बे समय करीब आधा फीट गहरा गड्ढा हो रखा है। यहां पर बह्मानन्द धाम की ओर से व गणेशपुरा मार्ग की ओर से विविध कॉलोनियों से आने वाले लोगों का दबाव रहता है। इसके बावजूद इस गड्ढे को दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा है। इस गड्ढे के कारण कई बाहर दुपहिया व तिपहिया वाहन चालक असंतुलित हो जाते है। इससे हादसा होने की संभावना रहती है। जबकि इस चौराहा पर यातायात का खासा दबाव रहता है। कृषि उपज मंडी तिराहा से सेदरिया को जोडऩे वाला लिंक रोड जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रखा है। कृषि उपज मंडी से वूलन को धोने के बाद आने वाले गंदा पानी इन गड्ढों में जमा रहता है। हालात यह है कि यहां पर सड़क पूरी तरह से उबड खाबड हो चुकी है। इसके बावजूद इस सड़क की सुध नहीं ली जा रही है।
उदयपुर रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने से लेकर गुरुकुल स्कूल के सामने तक सड़क के पास ही फुटपाथ एक से डेढ फीट तक गड्ढा हो गया है। इसके कारण सड़क से नीचे उतरने के दौरान कई बार वाहन असंतुलित हो जाते है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से लम्बे समय से फुटपाथ पर मिट्टी डालने का काम नहीं किया गया।

Home / Beawar / (roads damage) सड़कों के ‘जख्म हरे’, दे रहे दर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो