scriptProtest : नारेबाजी कर जताया विरोध | beawar | Patrika News

Protest : नारेबाजी कर जताया विरोध

locationब्यावरPublished: Oct 11, 2019 07:18:04 pm

Submitted by:

Bhagwat

ग्राम पंचायत सुरडिया के परिसीमन का मामला, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग

Protest : नारेबाजी कर जताया विरोध

Protest : नारेबाजी कर जताया विरोध

ग्राम पंचायत सुरडिया के परिसीमन का मामला, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग

ब्यावर. ग्राम पंचायत सुरडिया के परिसीमन किए जाने का मामला सामने आने के साथ ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। ग्रामीण ग्राम पंचायत सुरडिया को यथावत रखे जाने की मांग की। ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के सामने नारेबाजी की। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी जे.एस. संधू को ज्ञापन सौपा। इसमें ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की। सुरडिया निवासी आनन्दसिंह रावत ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत को परिसीमन किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। नई ग्राम पंचायत बनाने एवं क्षेत्र को परिसीमन कर बदलाव करने पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने भौगोलिक स्थिति को देखकर परिसीमन नहीं किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि परिसीमन किए जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में चिम्मनङ्क्षसह, रघुवीरसिंह, नैनूसिंह, सुखदेवसिंह, शंकरसिंह, खीमसिंह, देवीसिंह, लादूसिंह, प्रवीनसिंह, मदनलाल, श्रवणसिंह, चम्पासिंह सहित अन्य शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो