scriptSd College beawar : गुणवत्ता सुधार से नहीं सरोकार, अभिभावक दरकिनार | beawar | Patrika News
ब्यावर

Sd College beawar : गुणवत्ता सुधार से नहीं सरोकार, अभिभावक दरकिनार

राजकीय एसडी कॉलेज : नहीं हुई पहली बैठक, कॉलेज आयुक्तालय ने जारी किए थे निर्देश

ब्यावरOct 12, 2019 / 02:02 pm

sunil jain

Sd College beawar : गुणवत्ता सुधार से नहीं सरोकार, अभिभावक दरकिनार

Sd College beawar : गुणवत्ता सुधार से नहीं सरोकार, अभिभावक दरकिनार

ब्यावर. कॉलेजों में गुणवत्ता सुधार के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से की गई पहल से सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय को कोई सरोकार नहीं है। इसका अन्दाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को पहली बार अभिभावकों की बैठक बुलाने के निर्देश तो जारी हुए लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस आदेश की पालना नहीं की। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक कॉलेज-कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत हर माह अभिभावकों की बैठक होनी है। इसके लिए पहली बैठक १२ अक्टूबर को करनी थी। बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य में भागीदारी के लिए प्रेरित करने, सामंजस्य स्थापित करने तथा विद्यार्थियों में शैक्षणिक दक्षता एवं रोजगारपरक कौशल क्षमता विकास में सामाजिक पर्यवेक्षण के माध्यम से अभिवृद्धि करना था। बैठक में अभिभावकों को महाविद्यालय में की जा रही शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों का संक्षिप्त ब्योरा देना, वाद-विवाद, आशुभाषण, कविता पाठ, देशभक्ति गायन, संदेशपरक एकाकी अभिनय के कार्यक्रम करने व इसके अलावा दानदाताओं को अपने स्तर पर सम्मानित किया जाना शामिल था। लेकिन एसडी कॉलेज में शनिवार को कोई बैठक नहीं हुई। हालाकिं महाविद्यालय प्रशासन शनिवार को कॉलेज में सेमिनार होने व आगामी दिनों में बैठक आयोजित करने की बात कह रहा है।
इनका कहना है…

यह सही है कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से शनिवार को अभिभावकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश मिले लेकिन कॉलेज में सेमिनार थी और इस कारण बैठक का आयोजन नहीं हुआ। आगामी दिनों मंे बैठक आयोजित कर ली जाएगी।
प्रो.़पुखराज देपाल, प्राचार्य, एसडी कॉलेज ब्यावर

Hindi News / Beawar / Sd College beawar : गुणवत्ता सुधार से नहीं सरोकार, अभिभावक दरकिनार

ट्रेंडिंग वीडियो