scriptदिनभर बूथों पर पुलिस रही चौकस, दौड़ती रही मोबाइल टीमें | beawar | Patrika News

दिनभर बूथों पर पुलिस रही चौकस, दौड़ती रही मोबाइल टीमें

locationब्यावरPublished: Nov 16, 2019 06:29:29 pm

Submitted by:

Bhagwat

 
बूथों के बाहर लगाए गए बेरिकेट्स
क्रिटीकल बूथों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी रहे तैनात
सिटी थाने में तैनात रहा अतिरिक्त पुलिस बल

दिनभर बूथों पर पुलिस रही चौकस, दौड़ती रही मोबाइल टीमें

दिनभर बूथों पर पुलिस रही चौकस, दौड़ती रही मोबाइल टीमें

ब्यावर. नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के दिन जिला पुलिस पूरी तरह चौकस रही। वहीं पुलिस की मोबाइल टीमें सुबह से शाम तक दिनभर इधर से उधर दौड़ती रही। वहीं निर्वाचन अधिकारियों ने भी दिनभर घुम कर 111 बूथों पर निगरानी रखी।नगर निकाय चुनाव के चलते 60 वार्डों के लिए होने वाले मतदान के दिन निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की टीमें पूरी फील्ड में अपनी तय रूपरेखा के अनुरूप और नियमित अंतराल में बूथों के निरीक्षण किए। ठीक सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम 5 बजे तक मतदान किया गया। मतदाताओं ने भी अपने पूरे उत्साह से मतदान किया। वहीं पोलिंग पार्टियों ने भी सभी 60 वार्डों में 111 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया। हरेक बूथ पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने बूथ और उसके आस पास फीजूल में भीड़ या अनावश्यक व्यक्ति को एकत्र नहीं होने दिया। शुरुआत से ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अपनी अपनी टीमों को बूथों पर बरती जाने वाली हरेक सावधानियों और उठाए जाने वाले कदम के आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए।इधर से उधर घुमती रही मोबाइल टीमें जिला पुलिस की मोबाइल टीमों ने दिनभर गश्त की। जबकि किसी भी परिस्थिति को काबू करने के लिए सिटी थाने में सुबह से शाम तक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। बूथों पर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए और 105 पुलिसकर्मी मोबाइल टीमों में लगाए गए। 60 वार्डों में 48 क्रिटिकल बूथों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहे। जबकि शेष बूथों पर सामान्य वर्दीधारी पुलिसकर्मी चौकस रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो