scriptनृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा | beawar | Patrika News

नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

locationब्यावरPublished: Nov 21, 2019 08:23:21 pm

Submitted by:

Bhagwat

सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह झंकार

नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

ब्यावर. श्री वद्र्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में चल रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह झंकार के अन्तर्गत दूसरे दिन समूह नृत्य, स्वरचित काव्य पाठ, कार्ड बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय देते हुए कार्ड बनाए तथा इसमें प्रथम स्थान पर मेघना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर मानसी वर्मा तथा तृतीय स्थान पर दीपिका शेवकानी रही । समूह नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हूए छात्राओं ने लोकगीत, भारतीय संगीत एवं फिल्मी गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। प्रथम-राशि एवं समूह , द्वितीय-स्नेहा एवं समूह तथा कुमकुम एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंग्रेजी संभाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रस्तुति दी । इसमें प्रथम स्थान पर रूचिका रावत, द्वितीय स्थान पर पूजा कांजानी एवं तृतीय स्थान पर खुशी टेकचन्दानी रही । इसी प्रकार स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कांजानी, द्वितीय स्थान पर दीपिका शेेवकानी तथा तृतीय स्थान पर मेघना अग्रवाल रही । संयोजिका ममता शर्मा ने बताया की निर्णायक विभा देवड़ा, निशा टांक, हेमलता चौहान, डॉ. नमिता जालान , शीतल भूतड़ा, सौम्या शर्मा, हरीष गुजराती, शिखा अरोड़ा, दीप्ति माहेश्वरी, ओ.पी.जारोडिय़ा, रूकमणी चौधरी व डॉ. नीरजा उपाध्याय रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो