scriptनगरपरिषद आयुक्त ने पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत | beawar | Patrika News

नगरपरिषद आयुक्त ने पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

locationब्यावरPublished: Dec 12, 2019 01:14:17 am

Submitted by:

sunil jain

 
-वार्ड संख्या 49 का मामला : फेरो ब्लॉक तोडऩे की शिकायत
– पार्षद पुत्र ने बोला सफाई करवाई, कोई नुकसान नहीं

नगरपरिषद आयुक्त ने पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

नगरपरिषद आयुक्त ने पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

ब्यावर. शहर के वार्ड संख्या 49 में कथित रुप से फेरो ब्लॉक तोडऩे के मामले में आयुक्त ने शहर थाना पुलिस में परिवाद भिजवाया है। पुलिस ने इस परिवाद पर जांच शुरु कर दी है। जबकि पार्षद पुत्र का कहना है कि परिषद की जेसीबी से ही नाले की सफाई करवाई। कोई फेरो ब्लॉक नहीं टूटा है। वार्ड संख्या ४९ में मेवाड़ी गेट बाहर पार्षद सुशीलादेवी प्रजापति के पुत्र अमित प्रजापत के खिलाफ आयुक्त राजेन्द्रसिंह ने शहर थाना पुलिस को शिकायत भेजी। इसमें जेसीबी की सहायता से फेरो ब्लॉक तोड़कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। शहर थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह ने दीवान कन्हैयालाल को मामले की जांच दी। दीवान ने मौके पर जाकर मामले की जांच की। इस दौरान मौके पर खासी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने इस मामले में मौका देखा एवं क्षेत्रवासियों से जानकारी ली। दीवान कन्हैयालाल ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी जाएगी।
नाले की सफाई करवाई
पार्षद सुशीलादेवी प्रजापति के पुत्र अमित ने बताया कि नाले मे कचरा जमा हो रखा था। नगर परिषद से ही जेसीबी बुलवाकर सफाई करवाई थी। फेरो ब्लॉक हटवाकर नगर परिषद की जेसीबी की ओर से ही सफाई की गई। इस दौरान किसी प्रकार के फेरो ब्लॉक को नुकसान नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो