script

चौड़ाई बढऩे से मिलेगी राहत, आवागमन होगा सुगम

locationब्यावरPublished: Jan 23, 2020 05:48:38 pm

Submitted by:

sunil jain

सतपुलिया विस्तारीकरण : लम्बे समय से है इंतजार, तीन माह पहले डाली जा चुकी है छत, अब रेलिंग बनाने का काम शुरू

चौड़ाई बढऩे से मिलेगी राहत, आवागमन होगा सुगम

चौड़ाई बढऩे से मिलेगी राहत, आवागमन होगा सुगम


ब्यावर. लम्बे समय के इंतजार के बाद अब सतपुलिया विस्तारीकरण में डाली गई छत पर रैलिग बनाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही पुलिया की चौड़ाई बढ़ेगी और आवागमन सुगम होगा। पुलिया निर्माण पूरा होने पर लोगों व वाहन चालकों को राहत मिलेगी। काफी समय से धीमी गति से किया जा रहा सतपुलिया विस्तारीकरण का काम फिर से शुरू हो गया है। पुलिया की चौड़ाई बढ़ाकर छत डालने का काम करीब तीन माह पहले ही पूरा कर लिया गया लेकिन साइडों में रैलिंग नहीं बनाई गई। इस कारण बीच की रैलिंग को नहीं हटाया जा सका। अब साइडों में रैलिंग बनाने का काम शुरू हो गया है और इसके पूरा होने पर बीच से रैलिंग हटाकर पुलिया को चौड़ी कर दिया जाएगा। चौड़ाई बढऩे पर आम लोगों, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए आवागमन सुविधाजनक होगा। बताया जाता है कि सतपुलिया विस्तारीकरण के लिए छह करोड का बजट स्वीकृत किया गया। इस बजट के तहत सतपुलिया विस्तारीकरण के साथ ही नृसिंहपुरा तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शामिल है।
सुरक्षित भी होगा आवागमन
केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड भी पुलिया के कुछ ही दूर है और इसी मार्ग से रोडवेज बसों व अन्य वाहनों समेत स्थानीय लोगों का दिनभर आवागमन रहता है। पुलिया संकरी होने के कारण कभी रोडवेज तो कभी चौपहिया वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती है और वाहनों के अत्यधिक यातायात के कारण जाम लगना भी आम बात सी हो गई है, लेकिन पुलिया की चौड़ाई बढऩे के बाद मार्ग पर यातायात सुगम के साथ सुरक्षित भी हो सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो