ब्यावर

शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका का महाअभियान

ब्यावरJan 27, 2020 / 01:31 pm

sunil jain

शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का लिया संकल्प
ब्यावर. राजस्थान पत्रिका के महाअभियान का आगाज गणतंत्र दिवस पर के मौके पर हुआ। इस दौरान शहर भर में हजारों बच्चों के साथ आगंतुकों को भी स्वर्णिम भारत अभियान की शपथ दिलाई। समारोह का संचालन करने वालों ने इस दौरान अपने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की शपथ दिलाते हुए राजस्थान पत्रिका के महाभियान स्वर्णिम भारत अभियान में 70 घंटे यानि प्रतिदिन 11 मिनट अपने गांव, शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए साल में 70 घंटे समर्पित करने का संकल्प लिया। मिशन ग्राउंड में आयोजित किए गए उपखण्ड स्तरीय समारोह में तहसीलदार रमेश बहेडि़या ने शपथ दिलाई। इस दौरान सभापति नरेश कनोजिया सहित आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार राजकीय एसडी उच्च माध्यमिक स्कू ल, बीएल गोठी उ मा पब्लिक स्कूल, मारोठिया माद्यमिक पब्लिक स्कूल, राजकीय सनातन धर्म कॉलेज, दयानंद आर्य कन्या कॉलेज, पीआर ज्ञानजया स्कूल आदि जगहों पर शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने पत्रिका महाअभियान की जानकारी देते हुए गांव, शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए बी क्लीन गो क्लीन पर विचार रखे।

Home / Beawar / शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.