scriptbeawar-कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना… | beawar | Patrika News

beawar-कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना…

locationब्यावरPublished: Feb 17, 2020 02:34:59 pm

Submitted by:

kali charan

श्रीसंकटमोचन हनुमान वार्षिकोत्सवप्रभात फेरी में गंूजे जयकारें

beawar-कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना...

beawar-कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना…

ब्यावर. श्री सीमेंट परिसर में श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के 20 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को अंजनी पुत्र हनुमान पर आधारित धार्मिक कार्यक्रम हुए। हनुमान भक्तों ने 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान हनुमानजी के जयघोष सुनाई दिए।कंपनी के पी. एन. छंगानी, अरविन्द खींचा, एस.के. शर्मा, आर.एन. डाणी, सुनील गुप्ता, डॉ. अनिल त्रिवेदी, मुकेश मंगल एवं पी.के. जैन समेत बांगड परिवार के सदस्यों एवं स्टाफ के सदस्य शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से शुरू हुई प्रभात फेरी सीमेंट प्लांट, पॉवर प्लांट होते हुए आवासीय कॉलोनी और यहां से पुन: मंदिर परिसर पहुंची। प्रभातफेरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसके बाद पुष्कर के पंडित लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में मंदिर में मंगला एवं श्रृंगार आरती की गई। इस दौरान हनुमान भक्तों ने कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना…जैने कई हनुमानजी के भजन गाए। बाद में प्रसाद वितरण किया गया।
खेला मैत्री वॉलीवाल मैच : श्रीसीमेंट के प्रबंधकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीवाल का मैच भी खेला गया। मैच में बांगड परिवार की बंगाल रॉअर ने कर्मचारियों की डेजर्ट स्टोर्म टीम ने जीत हासिल की। मैच समाप्ति के बाद कंपनी के चैयरमैन बी.जी. बांगड, प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक प्रशांत बांगड ने खेल स्पद्र्धाओं में भाग लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। संजय मेहता ने सभी का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो