script…और सिर पर दे मारा सिलेंडर | beawar | Patrika News

…और सिर पर दे मारा सिलेंडर

locationब्यावरPublished: Feb 19, 2020 12:00:10 pm

Submitted by:

Bhagwat

…सिलेंडर के वार से युवक की हत्याचांगगेट का मामला : चांगगेट अंदर का मामला, बीच बाजार हुआ मामला, आक्रोशित युवकों ने लगाया जाम, समझाईश के बाद माने, चांगगेट पर जुटी भीड़

...और सिर पर दे मारा सिलेंडर

…और सिर पर दे मारा सिलेंडर

ब्यावर. शहर के चांगगेट के अंदर मोटरसाइकिल के टच होने को लेकर मामूली कहासूनी हो गई। इससे एक युवक ने गैस के छोटे सिलेंडर की युवक के सिर पर दे मारी। इससे युवक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद चांगगेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों सड़क पर सो गए। इससे जाम लग गया। पुलिस ने शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवा दिया। शहर थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को चांगगेट के अंदर मोटरसाइकिल पर जा रहे युवकों के बीच आपस में कहासूनी हो गई। आपसी विवाद के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने जटिया कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार के छोटे गैस सिलेंडर की सिर पर मार दी। इससे मुकेश मौके पर ही गिर गया। हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने मुकेश को टेम्पों में अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। अस्पताल में जुटी भीड़, चांगगेट पर लगाया जामघटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अमृतकौर चिकित्सालय पहुंच गए। चिकित्सालय में खासी भीड़ एकत्र हो गई। कुछ आक्रोशित लोग आरोपितों को पकडऩे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। इससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे शहर थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह ने आरोपितों को पकडऩे का विश्वास दिलाया। इसके बाद मौके से भीड़ को हटाया। इसके बाद घटना स्थल पर भी खासी भीड़ एकत्र हो गई। शाम को रहता है दबावचांगगेट पर शाम के समय यातायात का खासा दबाव रहता है। इसके बावजूद यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं रहती है। जबकि कई बार यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है। बेतरतीब यातायात के कारण आए दिन कहासूनी होती है। इसके बावजूद यहां पर सुधार को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए।पुलिस की नहीं रहती व्यवस्था…प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस पंच ने बताया कि रेल पुलिस चौकी से लेकर सेंदड़ा रोड बस स्टैंड तक एवं चांगगेट पर शाम के समय यातायात व्यवस्था खासी बाधित रहती है। इसको लेकर शहर थाना पुलिस को कई बार सुझाव दिया। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया। जबकि चांगगेट पर शाम के समय यातायात का खासा दबाव रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो