script

मिट्टी मार रही, ईलाज है नहीं

locationब्यावरPublished: Feb 19, 2020 12:24:39 pm

225 की हुई जांच, आज भी जारी रहेगा शिविरसिलिकोसिस जांच शिविर, संदिग्ध मरीजों की गुरुवार को होगी जांच

मिट्टी मार रही, ईलाज है नहीं

मिट्टी मार रही, ईलाज है नहीं

ब्यावर. जिला क्षय निवारण केन्द्र पर मंगलवार को सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय शिविर में दो दिन में 225 मरीजों की जांच की गई। शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा। संदिग्ध मरीजों की जांच टीम की ओर से गुरुवार को जांच की जाएगी। जिला क्षय एवं निवारण केन्द्र प्रभारी लोकेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को शिविर में एक सौ मरीजों की एवं मंगलवार को 125 मरीजों की जांच की गई। शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा। शिविर में डॉ. जितेन्द्र फुलवारी, गिरीश पालीवाल सहित अन्य ने सेवाएं दी।
सांस संबंधी बढ़ रहे बीमार
मगरा क्षेत्र में आजिविका के साधनों का अभाव है। खेती नाम मात्र की है। ऐसे में अधिकांश लोगों की आजिविका खानों में मजदूरी करना या फिर मिनरल फेक्ट्रियों में काम करने की है। यहीं कारण है कि क्षेत्र में सांस संबंधी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। लगातार मरीजों की कतार बढऩे के बावजूद इसकी रोकथाम व बढ़ते प्रदूषण को कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। जबकि सिलोकिसिस से मरने वालों का आंकड़ा भी निरन्तर बढ़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो