scriptबोतल मार कर कर दी हत्या | beawar | Patrika News

बोतल मार कर कर दी हत्या

locationब्यावरPublished: Feb 19, 2020 12:37:52 pm

Submitted by:

Bhagwat

हत्या का पर्दाफाश, रंजिश के चलते बोतल मारकर की हत्याबोतल से वार कर हत्या करने का मामला : 24 घंटे में पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

बोतल मार कर कर दी हत्या

बोतल मार कर कर दी हत्या

ब्यावर. जवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम भूरिया खेडा खुर्द खातेला में सोमवार को खेत पर युवक की बोतल से वारकर हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। दोस्त ने ही मोटरसाइकिल नुकसान की राशि के आपसी लेन-देन की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया एवं मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जवाजा थानाधिकाारी कंवरपालसिंह ने बताया कि मंगलवार को सोहनसिंह का शव खेत पर चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर मौके से साक्ष्य उठाए। पुलिस ने भाई डाउसिंह की शिकायत पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था।ऐसे खुला राजखेत की मेड पर चारपाई पर सोहनसिंह का शव पड़ा होने की सूचना पर जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारपाई के पास ही एक बोतल पड़ी हुई थी। इस पर पुलिस ने आस-पास के सरकारी ठेको से जानकारी जुटाई। इसमें सामने आया कि देवेन्द्रंिसह व सोहनसिंह सिह को साथ मे शराब ले जाते हुए देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने देवेन्द्रसिंह से पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। ऐसे दी वारदात को अंजामपुलिस पूछताछ में आरोपित देवेन्द्रसिंह ने कबूला कि मृतक सोहनसिह दोनो के बीच करीब दो माह से रंजिश चल रही थी। आरोपित देवेन्द्र सिंह ने बदला लेने की नियत से मृतक सोहन सिंह को साथ लेकर ठेके से बीयर की बोतले व शराब लेकर साथ पीने के लिए गए। आरोपित देवेद्र सिंह ने मृतक सेाहन सिह को अधिक शराब पीलाकर अचेत कर दिया। इससे मृतक खेत पर रखी हुई चारपाई पर गिर गया एवं संभलने की स्थिति में नहीं रहा। इसका फायदा उठाकर आरोपित देवेन्द्र सिंह अपने हाथ मे पकडी हुयी कांच की बीयर को फोडकर मृतक सोहन सिंह के गले मे बाई ओर चार वार करके मौके से फरार हो गया।इसलिए की हत्यापुलिस पड़ताल में सामने आया कि मृतक सोहन सिंह व आरोपित देवेन्द्र सिंह उर्फ देवा के बीच आपस मे मोटरसाईकिल मे नुकसान का खर्चा मांगने को लेकर विवाद शुरु हुआ। खर्चा नहीं देने से नाराज होकर इनके बीच गाली गलौच हुई। आपस में रंजिश शुरु हो गई। यह रहे टीम में शामिलहत्या के आरोपित को पकडऩे व वारदात का खुलासा करने में थानाधिकारी कंवरपाल सिह , सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानदेव, कालूराम, रणजीत सिह, नरेशकुमार, रामराज, सर्वेश्वर, भंवरलाल सहित अन्य शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो