script

नौ बजे दीप शृंखला से जगमगाया शहर

locationब्यावरPublished: Apr 06, 2020 12:55:37 pm

प्रधानमंत्री के आह्वान पर गली-गली रोशन हुई दीपक की रोशनी से

नौ बजे दीप शृंखला से जगमगाया शहर

नौ बजे दीप शृंखला से जगमगाया शहर

ब्यावर. कोरोना के लॉक डाउन के दौरान रविवार शाम को नौ बजे बिजली बंद कर दीपक जलाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के चलते लोगों ने घर के बाहर व बॉलकानी में दीपक जलाए। नौ बजते ही लोगों ने अपनी बिजली गुल कर दी। पूरा शहर दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। रविवार रात्रि को साढे आठ बजे से ही लोगों ने दीपक लगाने की तैयारी शुरु कर दी। नौ बजते ही घरों क बाहर दीप माला की शृंखला नजर आने लगी। बिजली बंद कर देने एवं दीपक जलाने से मुख्य बाजार सहित कॉलोनियों का नजारा ऐसा लगा कि दीपोत्सव हो। इस दौरान कुछ लोग मोबाइल की लाइट से भी रोशनी करते नजर आए। दीपक की झिलमिलाहट से शहर का नजारा देखते ही बन रहा था। शहर के उदयपुर रोड बाइपास से लेकर अजमेर रोड बाइपास तक, साईनाथ नगर से लेकर देलवाडा रोड व मसूदारोड बाइपास तक दीपक की झिलमिलाहट देखते ही बन रही थी। एकजुटता दिखी, संकल्पित दिखे शहरवासीदीपक जलाने को लेकर लोगों में एकजुटता नजर आई। शहरवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान के चलते बिजली बंद कर दीपक जलाने के लिए संकल्पित नजर आए। मुख्य बाजार बंद होने एवं लॉक डाउन के चलते लोगों की आवाजाही नहीं होने एवं बिजली गुल हो जाने से दीप की लम्बी श्रृंखला अलग ही आभा बिखेर रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो