scriptसाठ करोड का कारोबार प्रभावित | beawar | Patrika News

साठ करोड का कारोबार प्रभावित

locationब्यावरPublished: Apr 06, 2020 01:03:13 pm

Submitted by:

Bhagwat

मिनरल कारोबार करीब पचास करोड एवं ट्रांसपोर्ट का करीब दस करोड से अधिक का कारोबार प्रभावित, बीस हजार श्रमिक करते एक है एक हजार मिनरल यूनिट में काम, प्रदेश से बाहर के करीब तीन से चार हजार श्रमिक रह रहे यहीं, उद्यमी कर रहे मदद

साठ करोड का कारोबार प्रभावित

साठ करोड का कारोबार प्रभावित

ब्यावर. शहर सहित आस-पास के रीको क्षेत्र में एक हजार से अधिक मिनरल यूनिट संचालित है। लॉक डाउन के चलते 11 दिन में करीब साठ करोड से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है। इसमें करीब दस से पन्द्रह करोड का कारोबार ट्रांसपोर्ट का है। इन एक हजार मिनरल यूनिट में बीस हजार श्रमिक काम करते है। आस-पास के गांवों के श्रमिक तो अपने गांव चले गए है। प्रदेश से बाहर के श्रमिक यहीं पर रहकर लॉक डाउन खुलने का इंतजार कर रहे है। शहर के आस-पास रीको, प्रथम, द्वितीय व तृतीय, पीपलाज, रानीसागर, कानाखेडा क्षेत्र में करीब एक हजार से अधिक मिनरल यूनिट संचालित है। इन मिनरल यूनिट में आस-पास के गांवों के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं बिहार सहित अन्य स्थानों के करीब बीस हजार श्रमिक काम करते है। इनमें से आस-पास के श्रमिक व अन्य स्थानों के श्रमिक रवाना हो गए। लॉक डाउन के चलते मिनरल व्यापार प्रभावित हुआ है। प्रति मिनरल यूनिट प्रतिदिन करीब तीस टन का उत्पादन करती है। ऐसे में सभी यूनिट का प्रतिदिन तीस हजान टन उत्पादन होत है। लॉक डाउन की शत-प्रतिशत पालना की जा रही है। इससे करीब पचास करोड का कारोबार प्रभावित हुआ है। श्रमिकों को पहुंचा रहे राहत सामग्रीमिनरल यूनिट में काम करने वाले करीब तीन हजार श्रमिक फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र में ही निवास कर रहे है। इनमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों के श्रमिक शामिल है। इन श्रमिकों को लघु उद्योग संघ सहित अन्य संगठनों की ओर से रसद सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रतिदिन होते है छह सौ ट्रक लदानमिनरल औद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिदिन छह सौ से सात सौ ट्रक लदान होते है। इनमें अधिकांश लदान गुजरात के मोरवी में जाता है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी यह माल पहुंचाया जाता है। इससे करीब दस से पन्द्रह करोड से अधिक का ट्रांसपोर्ट व्यापार पर भी असर पड़ा है।रीको में पसरा सन्नाटारीको क्षेत्र में मिनरल यूनिट के संचालन के चलते खासी चहल-पहल रहती है। लॉक डाउन के चलते अब सन्नाटा पसरा है। मिनरल उद्यमी व श्रमिक लॉक डाउन की पालना कर रहे है। बाहर के श्रमिक भी यहीं रहकर अपना समय व्यतीत कर रहे है। लॉक डाउन की पालना करते हुए बाहर नहीं जा रहे है। व्यापारी भी इनका सहयोग कर रहे है। फेक्ट फाइलमिनरल यूनिट एक हजारकार्यरत श्रमिक बीस हजारहाल मेंरह रहे श्रमिक तीन हजारप्रतिदिन ट्रक लदान 600इनका कहना है…लॉक डाउन की सभी एकजुटता से पालना कर रहे है। यहां रह रहे श्रमिकों को राशन सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी सहयोग कर रहे है। करीब चालीस से पचास करोड का अब तक कारोबार प्रभावित हुआ है।-आशीषपाल पदावत, अध्यक्ष, लघु उद्योग संघलॉक डाउन के चलते मिनरल कारोबार प्रभावित हुआ है। अब तक करीब चालीस करोड से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस दौरान बिजली की स्थायी शुल्क को स्थगित करने की बजाए माफ करना चाहिए। महामारी की स्थिति में स्थायी शुल्क को माफ करने का प्रावधान भी है। ताकि व्यापार पर विपरित प्रभाव नहीं पड़े।-सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, प्रदेश संयोजक, राजस्थान माइनर मिनरल संघशहर से प्रतिदिन छह सौ से सात सौ ट्रकों का लदान होता है। लॉक डाउन की सब पालन कर रहे है। किसी भी प्रकार के वाहन में लदान नहीं किया जा रहा है। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन ही चल रहे है। इससे करीब दस से पन्द्रह करोड का कारोबार प्रभावित हुआ है।-शैलेष शर्मा, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोशिएसन

ट्रेंडिंग वीडियो