script

नहीं होना भर्ती कर लो कोराना की जांच

locationब्यावरPublished: Jun 28, 2020 12:17:07 pm

अमृतकौर चिकित्सालय में हुआ विवादकोरोना संक्रमण की जांच का मामला : कोरोना संक्रमण की जांच करवाने पहुंचे लोग, चिकित्सकों ने गाइड लाइन के अनुरुप भर्ती होने की दी सलाह, भर्ती होने से किया मना, अस्पताल प्रशासन ने दो बार भेजी एम्बूलेंस, युवक व चिकित्सक के बीच हुई कहासूनी

नहीं होना भर्ती कर लो कोराना की जांच

नहीं होना भर्ती कर लो कोराना की जांच

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय में गुरुवार को कोरोना जांच करवाने के मामले को लेकर विवाद हो गया। युवक कोरोना की जांच करवाने के लिए सेंपल लेने की मांग कर रहा था। जबकि चिकित्सक ने कोविड की गाइड लाइन के अनुरुप आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के बाद सेंपल भेजने की बात कहीं। इसको लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद के दौरान जांच करवाने आए युवक ने पर्ची फाडकर साथ ले गया। इसके बाद चिकित्सालय प्रशासन ने संबंधित के घर पर दो बार एम्बूलेंस भेजी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक युवक अपने कुछ परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। जहां उसने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें कोविड-19 की जांच करवानी है। परिजनों ने कोविड 19 संक्रमित से सम्पर्क की जानकारी दी। जिस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार जांच करवाने और अगर लक्षण दिख रहे है तो उन्हें भर्ती करवाने का परामर्श दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने भर्ती होने से इंकार कर दिया एवं जांच लिखने का दबाव बनाया। डॉक्टर ने बताया कि उनमें से एक वृद्ध की थोडे दिन पहले ही जांच करवाई गई थी। जो नेगेटिव आई लेकिन युवक उस जांच से संतुष्ट नहीं होने की बात करते हुए पुन: जांच करवाने की मांग करने लगे। जिस पर ड्यूटी डॉक्टर ने युवक से कहा कि जिनकी जांच करवानी है और अगर लक्षण है तो उन्हें भर्ती करवाना पड़ेगा ताकि सेंपल लिए जा सके। इसको लेकर युवक ड्यूटी डॉक्टर से बहस करने लगा। युवक के विवाद करने पर डॉक्टर ने पर्ची पर जरूरी परामर्श लिख कर अपने सहयोगी को दी। युवक ने पर्ची फाड कर अपने साथ ही ले गया। कोरोना आउटडोर में तैनात डॉक्टर और ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मियों के साथ विवाद करने की जानकारी मिलने पर डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों में नाराजगी जताई।
इनका कहना है…
कोरोना संक्रमण की जांच करवाने आए लोगों को गाइड लाइन के अनुरुप आईसोलेशन में भर्ती किए जाने की सलाह दी थी। वों भर्ती होने को तैयार नहीं थे। इसके लिए उनके घर पर दो बार एम्बूलेंस भेजी। पीपीई किट पहनकर कर्मचारी भी पहुंचे लेकिन उन्होंने घर पर ही क्वारेटाइन होने की बात कहकर भर्ती होने से इंकार कर दिया।
-डॉ. आलोक श्रीवास्तव, पीएमओ, अमृतकौर चिकित्सालय
क्षेत्र से फोन आया कि कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आए कुछ लोगों की जांच नहीं हुई है। उनकी जांच करवाई जाए। इसकी जानकारी मिलने पर सम्पर्क में आए लोगों की जांच करने के लिए अस्पताल प्रशासन को लिखा ताकि गाइड लाइन के अनुरुप चिकित्सा प्रशासन उचित कदम उठा सके। अस्पताल प्रशासन ने मौके पर एम्बुलेंस भेज दी। -रमेशचंद बहेडिया, तहसीलदार, ब्यावर

ट्रेंडिंग वीडियो