script…वों कोरोना के डर से पीछे हटते रहे? | beawar | Patrika News

…वों कोरोना के डर से पीछे हटते रहे?

locationब्यावरPublished: Jul 28, 2020 12:34:15 am

Submitted by:

Bhagwat

खेत में खेलते बालक आया करंट की चपेट में- राजियावास गांव का मामला – झुलसे बालक का चल रहा है उपचार

...वों कोरोना के डर से पीछे हटते रहे?

…वों कोरोना के डर से पीछे हटते रहे?

ब्यावर. निकटवर्ती राजियावास गांव में एक बालक उसके परिजनों के साथ खेत में लगे बिजली के खंभे के आसपास खेलते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बालक के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं हो। इसके लिए जयपुर ले गए लेकिन संतोषजनक उपचार नहीं मिलने के चलते उन्हें वापस ब्यावर लाकर ही उपचार करवाना पड़ा। बालक को एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन किया गया। जहां पर उसको अपना एक हाथ खोना पड़ा। बालक के परिजनों ने विद्युत निगम के खिलाफ जवाजा थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार राजियावास गांव निवासी दिलीप सिंह का दस वर्षीय बेटा मनोबल अपने परिजनों के साथ खेत में खेल रहा था कि इस दौरान पास में ही लगे बिजली के खंभे के आसपास खेलते खेलते अचानक करंट की चपेट में आ गया। एकाएक हुए इस हादसे से परिजन भी भयभीत हो गए। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को लेकर ब्यावर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल किशोर को अजमेर और जयपुर भी लेकर गए लेकिन संतोषजनक उपचार नहीं मिलने के कारण वापस ब्यावर लेकर पहुंचे। यहां पर निजी चिकित्सालय में बालक का उपचार चल रहा है। करंट की चपेट में आने से बालक का एक हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। चिकित्सकों ने किशोर के झुलसे हुए हाथ को काट कर अलग कर दिया है। परिजनों ने फि़लहाल किशोर की हालत में सुधार होना बताया। बालक के पिता दिलीप सिंह ने इस संबंध में जवाजा थाना पुलिस को विद्युत निगम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रिपोर्ट पेश की है। थानाधिकारी कुंवरपालसिंह ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो