scriptमगरे की माटी भी राम मंदिर पूजन के लिए जाएगी | beawar | Patrika News

मगरे की माटी भी राम मंदिर पूजन के लिए जाएगी

locationब्यावरPublished: Jul 28, 2020 12:42:19 am

Submitted by:

Bhagwat

मगरे के तीर्थ स्थलों की माटी भी जाएगी अयोध्या-मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में होगी शामिल

मगरे की माटी भी राम मंदिर पूजन के लिए जाएगी

मगरे की माटी भी राम मंदिर पूजन के लिए जाएगी

ब्यावर. आशापुरा मन्दिर धाम एवं मगरा मेरवाड़ा के प्रमुख तीर्थ स्थलों की रजकण (माटी) एवं जल कलश आगामी पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के पूजन के लिए जाएगी। ब्यावर परियोजना सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने बताया की वर्तमान पीढ़ी का सौभाग्य हैं की 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के पश्चात माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संत महात्माओं के सानिध्य में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। जिसमें आशापुरा माता धाम ब्यावर, शिवपुरा घाटा, आस पहाड़ दरबार, अकलपुरी धूणी, मांगट जी महाराज, कोटड़ा दरबार, नीलकंठ महादेव, नौसरा माता मंदिर ब्यावर एवं चांग की धूणी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थानों से माटी एवं जल कलश एकत्रित कर अयोध्या भेजी जाएंगी। इसी क्रम में आज आशापुरा माता धाम ब्यावर से माटी एवं जल कलश का एकत्रित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के परियोजना के प्रमुख लक्ष्मी नारायण, विहिप जिला अध्यक्ष नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, विक्रान्त सिंह रावत, सूरज प्रताप सिंह चौहान, पवन सिंह कोटड़ा, मुकेश माली, सुरेंद्र सिंह कोटड़ा, ऐश्वर्यप्रताप सिंह, पंडित दामोदर गौड़ आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो