script

राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 30, ब्यावर को मिली महज एक सड़क

locationब्यावरPublished: Oct 14, 2020 11:31:45 pm

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में 343.7 किमी के लिए 215.59 करोड़ की वित्तीय राशि स्वीकृत, जैतारण को सात, मेड़ता को चार, डेगाना को दो, राजसमंद को दो, नाथद्वारा को पांच, भीम को तीन एवं कुंभलगढ़ क्षेत्र में छह सड़कों को मिली स्वीकृति

राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 30, ब्यावर को मिली महज एक सड़क

राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 30, ब्यावर को मिली महज एक सड़क

ब्यावर. राजसमंद संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 30 सड़कों को वितीय स्वीकृति दी गई है। इसमें ब्यावर विधानसभा क्षेत्र को महज एक सड़क से ही संतोष करना पड़ा है। जबकि अन्य क्षेत्रों में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से अधिक स्वीकृतियां मिली है। राजसमंद संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक जैतारण विधानसभा क्षेत्र में सात एवं कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह सड़कों को वितीय स्वीकृति दी गई है। जबकि ब्यावर क्षेत्र में सालों से जस्साखेडा से बराखन तक सड़क विस्तारीकरण की मांग की जा रही है लेकिन इसको अब तक अनुमति नहीं मिल सकी है। जबकि भालिया क्षेत्र के लोगों की आवाजाही का यह प्रमुख मार्ग है। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य सड़कों की मांग भी पूरी नहीं हो सकी है। सांसद दीयाकुमारी की अनुशंषा पर राजसमन्द लोकसभा की आठों विधानसभाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत 343.7 किलोमीटर के लिए 215.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृति पर नजर डाले तो जैतारण को सात, मेड़ता को चार, डेगाना को दो, राजसमंद को दो, नाथद्वारा को पांच, भीम को तीन एवं कुंभलगढ़ क्षेत्र में छह सड़कों को मिली स्वीकृति मिली है। हालांकि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में आबादी की दृष्टि से देखा जाए तो ब्यावर ही सबसे बड़ा शहर है। विकास के लिहाज से यहां पर बजट अन्य क्षेत्रों के अनुपात में कम है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में चार सड़के स्वीकृतअजमेर संसदीय क्षेत्र के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार सड़के स्वीकृत की गई है। हालांकि सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड ब्यावर में ही मसूदा क्षेत्र भी आता है। ऐसे में ब्यावर सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड में कुल पांच सड़के स्वीकृत की गई। इसमें मसूदा विधानसभा क्षेत्र की चार सड़के शामिल है। इसमें मसूदा से खरवा रोड सहित तीन अन्य सड़के शामिल है। जबकि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की एक ही सड़क है।
राजसमंद संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़के

– ब्यावर अजमेर जवाजा ब्यावर से कोटडा काबरा सड़क- जैतारण पाली रायपुर बलाड़ा-ब्यावर रोड़- जैतारण पाली रायपुर बिराठियां कलां से झाला की चैकी – जैतारण पाली रायपुर बर गिरी बाबरा रोड़- जैतारण पाली जैतारण हनुमान बावरी से झांजनवास- जैतारण पाली जैतारण चांदलिया-देवरिया रोड़ – जैतारण पाली जैतारण आगेवा-निमाज-बोडिबावरी रोड़ वाया सांगावास- जैतारण पाली जैतारण बलुन्दा से फालका रोड़ – मेड़ता नागौर मेड़ता रेण (ब्लॉक सीमा से) -पंचरोलिया (ब्लॉक सीमा तक) वाया दत्ताणी-खेडुली-सोगावास- डांगावास सड़क- मेड़ता नागौर मेड़ता मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ वाया बड़ागांव-पिथाास- रामलिया वास-गगराना- गंठीया-लाम्बाजाटान-हंसियाससड़क – मेड़ता नागौर मेड़ता जारोड़ा से पुन्दलु वाया मेड़ता रोड-गगराना-कलरू- मोकाला-ईन्दावड़– मेड़ता नागौर रियांबडी डोडियाना से चावण्डिया वाया जेजासनी पादू-कवरियांट – डेगाना नागौर डेगाना रेण से सांजु वाया खुड़ीकलां सड़क- डेगाना नागौर डेगाना बेडास कलां से जावला वाया मेवड़ा-खानपुरा-गोटड़ा-निम्बड़ी-कोठारिया-राजलौता सड़क – राजसमन्द राजसमन्द राजसमन्द स्टेट हाईवे-12 मादड़ी-सोनियाणा -मोही-राज्यावास-षानलमहाराज सड़क – राजसमन्द राजसमन्द राजसमन्द मोहीे से पीपली सड़क- नाथद्वारा राजसमन्द रेलमगरा नाथद्वारा-रेलमगरा सड़क- नाथद्वारा राजसमन्द खमनोर खमनोर-दाबुन सड़क – नाथद्वारा राजसमन्द खमनोर केसुली – नाथद्वारा राजसमन्द खमनोर गुंजोल से बांसड़ा सड़क – नाथद्वारा राजसमन्द खमनोर षिषोदा से झालों की मदार सड़क – भीम राजसमन्द भीम सांगावास से काछाबली सड़क – भीम राजसमन्द भीम नन्दावट से सारोठ-रतनपुर सड़क – भीम राजसमन्द देवगढ़ आमेट से अनोपपुरा वाया माद नराणा – कुम्भलगढ़ राजसमन्द आमेट सरदारगढ़ से काबरी सड़क – कुम्भलगढ़ राजसमन्द आमेट सियाणा-सरदारगढ़-गंगापुर सड़क – कुम्भलगढ़ राजसमन्द कुम्भलगढ़ गजपुर से गुंजोल-सायों का खेड़ा सड़क – कुम्भलगढ़ राजसमन्द कुम्भलगढ़ गढ़बोर-सेवन्त्री-कितेला- कुम्भलगढ़ राजसमन्द कुम्भलगढ़ राजनगर-केलवाड़ा सड़क,बडग़ाव से नाथद्वारा सड़क – कुम्भलगढ़ राजसमन्द कुम्भलगढ़ केलवाड़ा से सायरा सड़क है।

ट्रेंडिंग वीडियो