scriptतीन हजार में कर देते है मीटर टेंपर | beawar | Patrika News

तीन हजार में कर देते है मीटर टेंपर

locationब्यावरPublished: Oct 15, 2020 12:03:45 am

Submitted by:

Bhagwat

-मीटर टेंपर करने वाले गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी, पुलिस को आरोपित तक पहुंचने में मिली सफलता

तीन हजार में कर देते है मीटर टेंपर

तीन हजार में कर देते है मीटर टेंपर

ब्यावर. करोड़ो रुपए की बिजली चोरी करने वाला गिरोह महज तीन हजार रुपए में मीटर टेंपर कर देता है। अब तक निगम के अधिकारी इस गिरोह को लेकर तमाम प्रयास करने के बावजूद इन तक नहीं पहुंच सका था। विद्युत चोरी निरोधक थाने ने गिरोह की एक कडी तक पहुंच गए है। अब मीटर टेंपर करने के मामलों की परतें खुलेगी। इसमें शामिल अन्य लोगों के चेहरे भी सामने आ सकेंगे। प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया है कि मीटर टेंपर करने वाले गिरोह से जुड़े लोग निगम कार्यालय के आस-पास घूमते रहते है। अब तक करोड़ों की बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके है। गिरोह के सरगना तक निगम के अधिकारी एवं पुलिस नहीं पहुंच सकी है। विद्युत चोरी निरोधक थाना अजमेर ने विद्युत मीटर को टेंपर कर चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ में सामने आया कि मीटर टेंपर कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता ने महज तीन हजार में मीटर टेंपर कराया था। आरोपित उपभोक्ता ने पूछताछ में बताया कि गिरोह में शामिल लोगों ने विश्वास दिलाया कि इस चोरी की किसी को भनक भी नहीं लग सकेगी। बिजली का बिल भी कम आएगा। तकनीकी जानकार है शामिलविद्युत चोरी निरोधक थाना की ओर से पकड़े गए व्यक्ति से प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया है कि पकड़ा गया व्यक्ति मीटर टेंपर करवाने के लिए ग्राहक तलाशता था। जबकि मीटर टेंपर करने वालों में अन्य लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस मामले में तकनीकी रुप से जानकार लोगों के नाम भी सामने आ सकते है। जो मीटर के बारे में तकनीकी रुप से जानकारी रखते है। मीटर टेंपर करने का आरोपित गिरफ्तार, आज करेंगे न्यायालय में पेशविद्युत चोरी निरोधक थाना अजमेर ने विद्युत मीटर को टेंपर कर चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उपभोक्ताओं को लालच देकर मीटर टेंपर करने वाले गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। लम्बे समय से मीटर टेंपर कर चोरी करने के मामले सामने आ रहे है। लेकिन गिरोह से जुड़े लोगों तक पहली बार पुलिस पहुंच चुकी है। पूछताछ के बाद मामले से जुड़ी परतें खुलेगी।विद्युत चोरी निरोधक थानाधिकारी इन्द्रसिंह रावत ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता वीनम व्यास ने विद्युत चोरी करने के मामले में प्रेमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इससे पूछताछ में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मीटर टेंपर चोरी करने वालों की तलाश तेज कर दी। इस मामले में पुलिस ने आर्य कॉलोनी निवासी मोहम्मद हनीफ खां को पकड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो