22 साल पहले ब्यावर से चलता था जिले का चिकित्सा महकमा
वर्ष 1998 में अजमेर स्थानान्तरित हुआ सीएमएचओ कार्यालय

ब्यावर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सीएमएचओ कार्यालय 22 साल पहले ब्यावर में संचालित था। अजमेर जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय ब्यावर में ही था। इस कार्यालय को वर्ष 1998 में अजमेर स्थानान्तरित कर दिया गया। इसका भवन अब भी खाली ही पड़ा है। इस भवन को देखरेख के अभाव में बदहाल होता जा रहा है। इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजादी के बाद से यहां पर कई जिला स्तर के कार्यालय संचालित रहे। धीरे-धीरे यह कार्यालय अन्य शहरों में स्थानान्तरित होते गए। इनमें ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर मुख्यालय ब्यावर रहा। शहर में जिला मुख्यालय के कई कार्यालय संचालित रहे। समय के साथ कई कार्यालय यहां से अन्य शहरों में शिफ्ट हो गए। शहर की आबादी बढ़ी एवं शहर का विस्तार भी हुआ। इससे शहर की आवश्यकता भी बढ़ी। लेकिन आवश्यकताओं के अनुरुप सुविधाएं बढ़ी नहीं है। यहां पर जो सुविधाएं थी। वो भी समय के साथ कम होती गई।
अब पाइए अपने शहर ( Beawar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज