फाटक बंद होते ही रुक जाता है पचास गांवों का आवागमन
मिल गेट समपार फाटक बंद होने पर लगती है कतार, कई कॉलोनियों हो चुकी है फाटक के बाहर विकसित, कई गांवों को शहर से जोडऩे वाला है मार्ग

ब्यावर. रेलवे स्टेशन के पास ही मिल गेट समपार फाटक पर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है। इसके चलते फाटक के बंद होने पर यहां पर प्रतिदिन कतार लग जाती है। जब एक ही समय में एक से अधिक ट्रेनों के आने का समय होता है तब परेशानी और बढ़ जाती है। जबकि मिल गेट बाहर कई कॉलोनियां विकसित हो चुकी है। यह मार्ग कई गांवों को शहर से जोड़ता है। ब्यावर स्टेशन पर ट्रेक दोहरी करण एवं डीएफसी लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान ही शहरवासियों को मिल गेट समपार फाटक को लेकर भी कोई न कोई समाधान मिलने की आशा थी। यह सब काम पूरा हो जाने के बावजूद समपार फाटक की समस्या जस की तस है। जबकि डीएफसी एवं दोहरीकरण का काम हो जाने के कारण अब अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनने की संभावनाएं भी कम हो गई है। जबकि फाटक बाहर की कॉलोनी वालों का दिनभर शहर मे ंआवाजाही का यहीं रास्ता है। इसके अलावा आस-पास के गांवों से रोजगार सहित अन्य काम से आने वाले लोगों की आवाजाही का भी मुख्य मार्ग यही ंहै।
अब पाइए अपने शहर ( Beawar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज