scriptफाटक बंद होते ही रुक जाता है पचास गांवों का आवागमन | beawar | Patrika News

फाटक बंद होते ही रुक जाता है पचास गांवों का आवागमन

locationब्यावरPublished: Jan 11, 2021 11:05:10 am

Submitted by:

Bhagwat

मिल गेट समपार फाटक बंद होने पर लगती है कतार, कई कॉलोनियों हो चुकी है फाटक के बाहर विकसित, कई गांवों को शहर से जोडऩे वाला है मार्ग

फाटक बंद होते ही रुक जाता है पचास गांवों का आवागमन

फाटक बंद होते ही रुक जाता है पचास गांवों का आवागमन

ब्यावर. रेलवे स्टेशन के पास ही मिल गेट समपार फाटक पर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है। इसके चलते फाटक के बंद होने पर यहां पर प्रतिदिन कतार लग जाती है। जब एक ही समय में एक से अधिक ट्रेनों के आने का समय होता है तब परेशानी और बढ़ जाती है। जबकि मिल गेट बाहर कई कॉलोनियां विकसित हो चुकी है। यह मार्ग कई गांवों को शहर से जोड़ता है। ब्यावर स्टेशन पर ट्रेक दोहरी करण एवं डीएफसी लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान ही शहरवासियों को मिल गेट समपार फाटक को लेकर भी कोई न कोई समाधान मिलने की आशा थी। यह सब काम पूरा हो जाने के बावजूद समपार फाटक की समस्या जस की तस है। जबकि डीएफसी एवं दोहरीकरण का काम हो जाने के कारण अब अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनने की संभावनाएं भी कम हो गई है। जबकि फाटक बाहर की कॉलोनी वालों का दिनभर शहर मे ंआवाजाही का यहीं रास्ता है। इसके अलावा आस-पास के गांवों से रोजगार सहित अन्य काम से आने वाले लोगों की आवाजाही का भी मुख्य मार्ग यही ंहै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो